कोंडागांव: सर्चिंग पर निकले जवानों को विश्रामपुरी क्षेत्र में 10 किलो का IED मिला. जिसे जवानों ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया. जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED को लगाया गया था. लेकिन जवानों ने समय रहते नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया.
कोण्डागांव के विश्रामपुरी और कांकेर के सरहदी इलाकों में सीतानदी एरिया कमिटी के नक्सली काफी सक्रिय रहते हैं. इन्हें रोकने के लिए कोंडागांव एसपी के निर्देश पर लगातार इलाके में अभियान चलाए जाते रहे हैं. इस बार भी एसपी के निर्देश पर सीआरपीएफ 188वीं बटालियन और कोंडागांव जिला पुलिस बल ने सर्चिंग अभियान चलाया था. जिसे समय रहते सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया.