छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोंडागांव:थाना परिसर में किया गया पौधरोपण, पुलिसकर्मियों ने पौधों की सुरक्षा का लिया संकल्प

By

Published : Jul 23, 2020, 3:41 PM IST

कोंडागांव के माकड़ी थाना परिसर में पौधरोपण किया गया. इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने पौधरोपण कर पौधे के देखभाल का संकल्प लिया.

Policemen planting in police-station
पौधरोपण करते पुलिसकर्मी

कोंडागांव:माकड़ी थाना परिसर में केशकाल SDOP और फरसगांव SDOP, थाना प्रभारी ने सभी पुलिसकर्मियों के साथ पौधरोपण किया. थाना परिसर को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से सभी ने पौधरोपण कर उस पौधे के देखभाल का संकल्प लिया.

पौधरोपण करते पुलिसकर्मी

पढ़ें- रायपुर: पौधों की पूजा कर किया गया पौधरोपण, MLA विकास उपाध्याय रहे मौजूद

पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए पूरे देश में पौधरोपण किया जा रहा है. वन विभाग अलग-अलग जिलों में पौधरोपण कर रहा है. इस बार राज्य सरकार ने 'हरियर छत्तीसगढ़ अभियान' के तहत करीब 7 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है. पर्यावरण दिवस के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में पौधरोपण किया था. इसी क्रम में केशकाल एसडीओपी अमित पटेल, फरसगांव एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक और थाना प्रभारी जितेंद्र गुप्ता ने थाना परिसर में पौधरोपण किया. इस दौरान फरसगांव एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने कहा कि पेड़-पौधे मानव जीवन के लिए अतिआवश्यक है हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वह कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं, जिससे कि पर्यावरण दूषित होने से बचे और लोग शुद्ध वातावरण में रह सकें.

थाना में किया पुलिसकर्मी

पौधों के सुरक्षा का लिया संकल्प

पौधरोपण के बाद सभी जवानों ने पौधे की देख-रेख करने के साथ सुरक्षा का संकल्प लिया. माकड़ी थाना के सभी पुलिसकर्मियों ने मिलकर पौधरोपण किया. इस दौरान थाना प्रभारी जितेन्द्र गुप्ता, उपनिरीक्षक संतोष सिंह, सहायक उपनिरीक्षक राकेश भोयर, प्रधान आरक्षक सुरुज कुमेटी, आरक्षक राजू, धन्नू सिंह पटेल सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद रहे.

थाना में किया पुलिसकर्मी

11 जुलाई को पूरे छत्तीसगढ़ में एक साथ लगाए गए पौधे

इस साल 11 जुलाई को पूरे प्रदेश में एक साथ पौधे लगाए गए. इसके लिए फलों और सब्जियों के पेड़ों को लिए बीज और सीडबॉल की व्यवस्था भी वन विभाग ने कर ली है. 50 हजार किलोग्राम फलदार पौधों के बीज, 6 हजार 500 किलोग्राम सब्जी बीज और 25 लाख सीडबॉल की बुआई की व्यवस्था की गई. छत्तीसगढ़ सरकार के 'हरियर छत्तीसगढ़ अभियान' के तहत राम वन गमन पथ पर करीब 1300 किलोमीटर के इस रास्ते के 75 विभिन्न स्थलों में आम, बरगद, पीपल, नीम और आंवला जैसे फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details