कोंडागांव: क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं कई लोगों के घरों की दीवारें गिरने से वे बेघर हो गए हैं. इसके बाद भी जनप्रतिनिधि लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसे लेकर वार्डवासियों ने पार्षद नीलांबर झाली (भोकु) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वार्डवासी गुस्से में सड़कों पर धरना देकर बैठ गए.
लोगों ने पार्षद पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए स्थानीय विधायक मोहन मरकाम और पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. गुस्साए वार्डवासियों ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पार्षद ने कभी वार्डवासियों की सुध नहीं ली न ही विधायक को उनके वार्ड से कभी कोई सरोकार रहा है.
वार्डवासियों ने आरोप लगाते कहा कि पूर्व पार्षद गुनमति नायक का पार्षद प्रत्याशी से नाम वापसी करवा कर कांग्रेस ने निष्किय प्रत्याशी को निर्विरोध पार्षद बनवाया था. जिसका खमियाजा आज पूरा वार्ड भुगत रहा है. वार्डवासियों के कहना है कि बारिश के पहले किसी भी तरह के इंतजाम पालिका या पार्षद ने नहीं कराया है. जिससे कि यह स्थिति निर्मित हुई है. वार्ड में न पीने के पानी की व्यवस्था है और न बिजली की.