छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पार्षद की निष्क्रियता से गुस्साए वार्डवासी, विधायक और पार्षद के खिलाफ की नारेबाजी - वार्डवासियों का विरोध

वार्ड की समस्याओं को लेकर वार्डवासियों ने शनिवार को पार्षद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वार्ड में फैली अव्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों ने पार्षद और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

people protest against councilor
वार्डवासियों ने किया विरोध

By

Published : Aug 29, 2020, 11:01 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 3:52 PM IST

कोंडागांव: क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं कई लोगों के घरों की दीवारें गिरने से वे बेघर हो गए हैं. इसके बाद भी जनप्रतिनिधि लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसे लेकर वार्डवासियों ने पार्षद नीलांबर झाली (भोकु) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वार्डवासी गुस्से में सड़कों पर धरना देकर बैठ गए.

वार्डवासियों ने किया विरोध

लोगों ने पार्षद पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए स्थानीय विधायक मोहन मरकाम और पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. गुस्साए वार्डवासियों ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पार्षद ने कभी वार्डवासियों की सुध नहीं ली न ही विधायक को उनके वार्ड से कभी कोई सरोकार रहा है.

वार्डवासियों ने आरोप लगाते कहा कि पूर्व पार्षद गुनमति नायक का पार्षद प्रत्याशी से नाम वापसी करवा कर कांग्रेस ने निष्किय प्रत्याशी को निर्विरोध पार्षद बनवाया था. जिसका खमियाजा आज पूरा वार्ड भुगत रहा है. वार्डवासियों के कहना है कि बारिश के पहले किसी भी तरह के इंतजाम पालिका या पार्षद ने नहीं कराया है. जिससे कि यह स्थिति निर्मित हुई है. वार्ड में न पीने के पानी की व्यवस्था है और न बिजली की.

वार्ड में भरा पानी

कोरिया: कोरोनाकाल खत्म होने के बाद रैली और सभाओं के जरिए होगा प्रदेश सरकार का विरोध- विष्णु देव साय

स्थानीय लोगों में आक्रोश

वार्डवासियों ने वार्ड पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि निर्विरोध निर्वाचित होने के चलते पार्षद कहते हैं कि, आप लोगों ने कोई वोट नहीं दिया है. नाली, सड़क पेयजल की लगातार समस्याओं को लेकर वार्डवासियों ने पार्षद के खिलाफ नारेबाजी की. वार्ड की समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

Last Updated : Aug 30, 2020, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details