कोंडागांव : जिले में गत दिनों शादी समारोह के दौरान तेज हावाओं और बारिश की वजह से पंडाल गिर गया. पंडाल गिरने से लोगों में भगदड़ मच गई. हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं. जिनमें 4 की हालत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोंडागांव में पंडाल गिरने से 12 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर
शहर के मैदान एनसीसी में विवाह समारोह चल रहा था. इसी दौरान अचानक तेज हवा के साथ बारिश होने लगी, जिससे पंडाल गिर गया और भगदड़ मच गई.
पंड़ाल
शहर के मैदान एनसीसी में विवाह समारोह चल रहा था. इसके लिए भव्य पंडाल लगाया गया था. शनिवार की रात वहां संगीत संध्या का आयोजन किया गया था. इस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे. सभी संगीत संध्या का आनन्द ले रहे थे. इसी दौरान अचानक तेज हवा के साथ बारिश होने लगी, जिससे पंडाल गिर गया और भगदड़ मच गई.
बड़ा हादसा टला
भगदड़ से कई लोगों को चोटें आई हैं. गनीमत रही कि पंडाल गिरने से करंट नहीं फैला, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
Last Updated : Jul 7, 2019, 3:37 PM IST