कोंडागांव:केशकाल में युवती से हुए गैंगरेप को लेकर पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. जिसके बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने लता उसेंडी पर पलटवार करते हुए कहा कि लता उसेंडी हाथरस, बलरामपुर और ऐसी ही अन्य महिला विरोधी घटनाओं के कारण भाजपा की केंद्र सरकार और भाजपा के विरुद्ध जनमानस में उफनते हुए गुस्से से ध्यान हटाने के लिए आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति का सहारा ले रही हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बलात्कार की घटनाओं में कमी आई है.
पढ़ें- कोंडागांव: पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने रेप की वारदात को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना
मोहन मरकाम ने कहा कि लता उसेंडी बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में महिलाओं की स्थिति पर क्यों खामोश हैं. मोहन मरकाम ने कहा कि लता उसेंडी सबसे पहले यह बताएं कि मसोरा की घटना जिसमें भाजपा कार्यकर्ता और पूर्व मंत्री लता उसेंडी के रिश्तेदार शामिल थे उस पर उन्होंने क्या किया था, उस समय मंत्री पद पर आसीन लता उसेंडी ने कई तरह से सरकारी दबाव डालकर अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर बलात्कार के आरोपियों को बचाने की कोशिश क्यों की थी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी से पूछा है कि जम्मू में कठुआ, उत्तर प्रदेश में उन्नाव और उन्नाव के बाद हाथरस उत्तर प्रदेश के बलरामपुर और भदोही जैसी घटनाओं पर अभी तक लता उसेंडी क्यों चुप रहीं.