कोंडागांव:इन दिनों जिले के लगभग सभी जगहों पर मनरेगा का कार्य किया जा रहा है. इसका जायजा लेने पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम लगातार क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. इसी दौरान शनिवार को भी डबरी निर्माण के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे और मजदूरों के साथ श्रमदान भी किया.
इसके बाद मोहन मरकाम ने बस्तर का शीतल पेय 'मंडिया पेज' भी पिया. उन्होने बताया कि हमारे यहां बस्तर में 'मंडिया पेज' एक प्रमुख पेय पदार्थ है, जो शरीर को ऊर्जा के साथ-साथ ठंडक प्रदान करता है. आज श्रमदान के बाद मजदूर साथियों के साथ पेड़ की छांव में बैठकर पेज पिया. उन्होने कहा कि मंडिया पेज मेरे पसंदीदा पेय में से एक है.