भाजपा ने मरकाम के निवास का किया घेराव कोंडागांव: भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि "कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, जो कोंडागांव के बस्तर क्षेत्र से स्थानीय विधायक हैं, उनके आवास को हम घेरने आए हैं. हम सड़क की लड़ाई विपक्ष धर्म को निभाते हुए लड़ रहे हैं. क्योंकि कांग्रेस सरकार ने 16 लाख गरीबों के आवास को छीनने का पाप किया है, इसलिए हम यह लड़ाई लड़ रहे हैं. 2023 में जब यह सरकार बेदखल होगी, तो सभी गरीबों को मोर आवास मोर अधिकार के तहत भारतीय जनता पार्टी की सरकार आवास देगी.
ओपी चौधरी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना: महाधिवेधान कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी के दिए बयान पर भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि "राहुल गांधी ने जो सत्याग्रह के बारे में कहा है कि सत्ता के रास्ते को कभी नहीं छोड़ना चाहिए, सत्ता के लिए लड़ते रहना चाहिए. यह उन्होंने कहा है, मैंने भी यूपीएससी आईएएस की परीक्षा में दर्शनशास्त्र में एक सब्जेक्ट में चुना था और थोड़ा बहुत गांधीवाद मैंने भी पढ़ा है. इनका यह कौन सा गांधीवाद है, जिसमें सत्याग्रह के साथ सत्ता को जोड़ा जा रहा है.
भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि "इनके दिमाग में केवल सत्ता की लड़ाई चलती है. सत्ता ही इनका साध्य है, सत्ता पाना, भ्रष्टाचार करना, माफिया गिरी करना, लूटपाट मचाना यही इनका उद्देश्य है, यही उनके जुबान पर कल आ गया."
लता उसेंडी ने सीएम भूपेश को घेरा: मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने कहा कि "आज हम सब लोग माननीय मोहन मरकाम के निवास पर आए हुए हैं. उन्हें चेताने के लिए, उन्हें आगाह करने के लिए कि आप मुख्यमंत्री से बात करें. जो 16 लाख गरीबों का आवास आपने बंद करके रखा है, उन्हें वापस प्रारंभ करें. क्योंकि आप की गलत नीतियों की वजह से आज छत्तीसगढ़ के लोगों को उनका आवास नहीं मिल रहा है. इसलिए आज भाजपा की तरफ से हम सब विधायक के निवास को घेरने के लिए आए हैं."
यह भी पढ़ें:Kondagaon political news: 'निपटने निपटाने का काम बीजेपी का' मोहन मरकाम को लेकर कांग्रेस का जवाब
कोंडागांव कांग्रेस जिला महामंत्री का भाजपा पर पलटवार: इस मामले में कोंडागांव कांग्रेस जिला महामंत्री गीतेश गांधी का कहना है कि "भाजपा के लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए विधायक मोहन मरकाम के निवास का घेराव कर रहे हैं. तो उनसे मेरा एक ही सवाल है, जब नाम प्रधानमंत्री आवास योजना है, तो इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार क्यों है? हम भी उनके साथ हैं, हम तो चाहते हैं कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास का घेराव करे. भाजपा के नेताओं, विधायकों और सांसदों के निवास का घेराव करें. तब समझ में आएगा कि वे वाकई प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए गरीबों के साथ खड़े हैं. अन्यथा वे जो यह प्रोपेगेंडा कर रहे हैं, मुद्दा विहीन हो चुकी भाजपा छत्तीसगढ़ में वे यह प्रोपेगेंडा करना बंद करें."
"कांग्रेस नेताओं का नाम लेकर वे फर्जी मुद्दे को उछाल रही":कोंडागांव कांग्रेस जिला महामंत्री गीतेश गांधी ने कहा है कि "उनकी जो हकीकत है वह सामने निकल कर आ रही है. वे प्रधानमंत्री का सीधा विरोध कर नहीं सकते, तो कांग्रेस नेताओं का नाम लेकर वे फर्जी मुद्दे को उछाल रही है. मेरा भाजपा के नेताओं से निवेदन है कि घेराव करना है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास, भाजपा के सांसदों, विधायकों के निवास का घेराव करें. ताकि छत्तीसगढ़ की गरीब जनता, जो प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो रही है, उनको उनका आवास मिल सके."