केशकाल/कोंडागांव:कोरोना वायरस के चलते देश भर में हुए लॉकडाउन से स्कूलों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए शहर के डी.ए.वी प्रबंधन समिति ने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने का फैसला लिया है.
इस दिशा में डीएवी पब्लिक स्कूल गारका के प्राचार्य मृत्युंजय पानिग्राही ने शिक्षकों को निर्देशित किया. इसके बाद शिक्षकों ने यूकेजी से 12वीं तक के छात्रों का कक्षावार वाट्सएप ग्रुप बनाया. इस तरह पालकों और छात्रों के सहयोग से 25 मार्च से ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो कर दी गई. छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए शिक्षक विद्याथियों को पीडीएफ फाइल, विडियो, ऑडियो, नोट्स, और ऑनलाइन पुस्तकों के माध्यम से मार्गदर्शित कर रहे हैं.