छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच केशकाल के इस स्कूल ने शुरू की ऑनलाइन पढ़ाई - लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है. लॉकडाउन के बीच डी.ए.वी स्कूल ने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने का फैसला लिया है जिससे आने वाले समय में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो.

d.a.v school administration
डी.ए.वी प्रबंधन समिति

By

Published : Apr 7, 2020, 4:58 PM IST

केशकाल/कोंडागांव:कोरोना वायरस के चलते देश भर में हुए लॉकडाउन से स्कूलों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए शहर के डी.ए.वी प्रबंधन समिति ने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने का फैसला लिया है.

स्कूल ने शुरू की ऑनलाइन पढ़ाई

इस दिशा में डीएवी पब्लिक स्कूल गारका के प्राचार्य मृत्युंजय पानिग्राही ने शिक्षकों को निर्देशित किया. इसके बाद शिक्षकों ने यूकेजी से 12वीं तक के छात्रों का कक्षावार वाट्सएप ग्रुप बनाया. इस तरह पालकों और छात्रों के सहयोग से 25 मार्च से ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो कर दी गई. छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए शिक्षक विद्याथियों को पीडीएफ फाइल, विडियो, ऑडियो, नोट्स, और ऑनलाइन पुस्तकों के माध्यम से मार्गदर्शित कर रहे हैं.

शिक्षिका ने कही ये बात

शिक्षिका रश्मि अग्निहोत्री से बात करने पर उन्होंने बताया कि सामान्यतः सभी छात्र-छात्राओं के घर मे स्मार्टफोन है, फिर भी यदि किसी कारणवश कुछ छात्र-छात्रा इस ऑनलाइन कक्षाओं से वंचित रह जाते हैं, तो उन्हें परिस्थिति सामान्य होने पर अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर उनकी पढ़ाई पूरी करवाई जाएगी.

डी.ए.वी. विद्यालय केशकाल ब्लॉक में पहला सी.बी.एस.सी अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी विद्यालय है. इस तरह विद्यार्थियों के भविष्य और अध्ययन के प्रति समर्पित समस्त शिक्षकगण व विद्यालय परिवार प्रशंसा और बधाई का पात्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details