छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया बाइक सवार, मौके पर मौत - road accident at kondagaon

कोंडागांव में एक बाइक सवार किशोर कुमार यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई है. किशोर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

one man died in road accident at kondagaon
सड़क हादसा

By

Published : Oct 10, 2020, 7:39 PM IST

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में बढ़ते सड़क हादसे के बीच एक और शख्स की मौत हो गई है. ग्राम अंतागढ़ से सोनारपाल की ओर जा रहा बाइक सवार किशोर कुमार यादव सड़क हादसे का शिकार हो गया, किशोर सड़क किनारे खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गया, जिससे उसकी मौक पर ही मौत हो गई.

थाना प्रभारी कोंडागांव नरेंद्र पुजारी ने जानकारी दते हुए बताया कि बाइक सवार किशोर कुमार यादव बस्तर का रहने वाला था. वो अपनी दुपहिया वाहन से ग्राम अंतागढ़ से सोनारपाल वापस घर आ रहा था. इसी दौरान जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर सुकुरपाल में खड़े एक ट्रक से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

पढ़ें : केशकाल: नाबालिग की रहस्यमयी मौत, 2 महीने बाद पिता का आत्महत्या मानने से इनकार

गाड़ियों की लाइट के कारण ट्रक से टक्कर
थाना प्रभारी कोंडागांव ने बताया कि यह सड़क हादसा शनिवार रात लगभग 8:30 बजे के आसपास का है. उन्होंने बताया कि जांच में यह बात सामने आई कि सुकुरपाल के पास सामने से आ रही गाड़ियों की लाइट के कारण वह मुख्यमार्ग 30 पर किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. इससे पहले की उसे इलाज के लिए भर्ती कराया जाता उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details