छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केशकाल में मिले कोरोना संक्रमित 5 नए मरीज, 70 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से हुई मौत - keshkal corona total case

केशकाल में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को कुल 5 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके आलावा एक बुजुर्ग की भी मौत हो गई है. शहरवासियों ने एसडीएम दीनदयाल मण्डावी से सप्ताहभर के लॉकडाउन की मांग की है.

keshkal corona
केशकाल कोरोना

By

Published : Sep 8, 2020, 2:16 PM IST

केशकाल : केशकाल में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को केशकाल में कुल 5 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, वहीं 70 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है. सोमवार शाम तक 31 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी टी.आर. कुंवर ने कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है.

बता दें कि केशकाल में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज गति से अपने पैर पसार रहा है, जिसके बाद भी कई ऐसे लोग हैं, जो बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घूमते नजर आ रहे हैं, साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भी जिला प्रशासन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. सोमवार शाम तक कि रिपोर्ट के अनुसार कुल 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है, जिसमें से नगर पंचायत के दो कर्मचारी और एक केशकाल स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी शामिल है. साथ ही शुक्रवार को कोरोना जांच में पॉजिटिव मिले 70 साल के एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई है.

कोविड सेंटर
सप्ताह भर के लॉकडाउन की मांगनगर में इतनी तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा संक्रमण पर नियंत्रण हासिल करने के लिए किसी प्रकार की पहल नहीं हुई है. इसकी वजह से भविष्य में कोरोना के विकराल रूप लेने से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस सम्बंध में नगर पंचायत अध्यक्ष सहित स्थानीय लोगों ने एसडीएम दीनदयाल मण्डावी से सप्ताह भर के लॉकडाउन की मांग की है.
कोविड जांच
भविष्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होने की आशंका

बीएमओ डॉ. डीके बिसेन ने कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर कहा कि केशकाल में जिस गति से कोरोना वायरस का संक्रमण पैठ जमा रहा है, उसे देखने के बाद भी अब यदि लोगों में जागरूकता नहीं आई, तो भविष्य में कोरोना की स्थिति और भी भयावह हो सकती है.


आदेश के बाद लगेगा लॉकडाउन
केशकाल अनुविभागीय अधिकारी दीनदयाल मण्डावी ने कहा कि स्थिति पर हमारी नजर बनी हुई है. कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को हालात से अवगत करवा दिया गया है. जिला प्रशासन से आदेश आने के बाद शहर में पूरी तरह लॉकडाउन घोषित कर दिया जाएगा.

459 कोरोना पॉजिटिव

कोंडागांव जिला स्वास्थ्य अधिकारी टी.आर. कुंवर ने बताया कि सोमवार शाम तक की रिपोर्ट के अनुसार जिले के सभी विकासखंड केशकाल, बडेराजपुर, फरसगांव, माकड़ी और कोंडागांव से अब तक कुल 459 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से कोंडागांव में एक्टिव मरीजों की संख्या 124 है. इनका कोंडागांव कोविड-19 अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. अब तक कोरोना की वजह से 2 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 333 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details