छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

19 साल बाद छत्तीसगढ़ पुलिस की वर्दी पर लगा प्रतीक चिह्न, जवानों में दिखा जोश - पुलिस वर्दी

कोंडागांव के फरसगांव थाना में सभी पुलिसकर्मियों की वर्दी में राज्य पुलिस का प्रतीक चिन्ह लगाया गया. वर्दी में प्रतीक चिह्न लगने के बाद जवानों में अलग तरह का उत्साह नजर आया.

police symbol
खाकी पर लगा चार चांद

By

Published : Jul 22, 2020, 3:27 PM IST

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस के संकेत चिन्ह को फरसगांव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ने जवानों की वर्दी में लगाया. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य गठन के 19 साल बाद छत्तीसगढ़ पुलिस को प्रतीक चिह्न दिया है. वर्दी पर पुलिस चिन्ह लगने पर जवानों में नया उत्साह देखने को मिला. अधिकारियों ने जवानों को पुलिस चिन्ह के बारे में भी बताया.

जवानों के वर्दी में सजा पुलिस प्रतीक चिह्न

बता दें, छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद प्रदेश के पुलिस अधिकारियों, कर्मियों द्वारा प्रतीक चिन्ह धारण नहीं किया जा सका था. अब छत्तीसगढ़ राज्य की विशिष्टताओं और विविधताओं को समाहित कर राज्य पुलिस द्वारा प्रतीक चिन्ह तैयार कर पुलिस अधिकारी, कर्मियों को लगाया जा रहा है. कोंडागांव पुलिस अधीक्षक ने एसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों, कर्मियों को राज्य पुलिस प्रतीक चिन्ह लगाया. इसके बाद थाना फरसगांव में सबसे पहले पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र नायक ने थाने के जवानों को राज्य पुलिस का प्रतीक चिन्ह लगाया गया और उसके महत्व के बारे में भी बताया.

पढे़ें-छत्तीसगढ़ पुलिस की वर्दी पर सजा प्रतीक चिन्ह, पुलिसकर्मियों में उत्साह

प्रतिक चिन्ह हैं इन चीजों का पर्याय

पुलिस के प्रतीक चिह्न में ढाल, ढाल की सुनहरी बॉर्डर, अशोक चिन्ह, सूर्य रूपी प्रगति चक्र, बाइसन हॉर्न बना हुआ है. साथ ही 'परित्राणाय साधुनाम' लिखा हुआ है. प्रतीक में उल्लेखित 2000 राज्य गठन का वर्ष है. ढाल का रंग गहरा नीला है जो अपार धैर्य, सहनशक्ति, जिजीविषा, संवेदनशीलता और गंभीरता का प्रतीक है.

वर्दी की बढ़ाएगी शान

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य गठन होने के 19 साल बाद छत्तीसगढ़ पुलिस को प्रतीक चिह्न दिया है. छत्तीसगढ़ पुलिस के हर अफसर और जवान अब इस प्रतीक चिन्ह को अपनी वर्दी पर लगाएंगे. पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों अपनी वर्दी की बांयी भुजा पर यह नया प्रतीक चिन्ह लगाएंगे.पुलिसकर्मी की ड्रेस का यह अहम हिस्सा होगा.अब वर्दी के साथ प्रतीक चिन्ह पुलिस वर्दी की शान बढ़ाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details