कोंडागांव: छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस के संकेत चिन्ह को फरसगांव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ने जवानों की वर्दी में लगाया. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य गठन के 19 साल बाद छत्तीसगढ़ पुलिस को प्रतीक चिह्न दिया है. वर्दी पर पुलिस चिन्ह लगने पर जवानों में नया उत्साह देखने को मिला. अधिकारियों ने जवानों को पुलिस चिन्ह के बारे में भी बताया.
बता दें, छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद प्रदेश के पुलिस अधिकारियों, कर्मियों द्वारा प्रतीक चिन्ह धारण नहीं किया जा सका था. अब छत्तीसगढ़ राज्य की विशिष्टताओं और विविधताओं को समाहित कर राज्य पुलिस द्वारा प्रतीक चिन्ह तैयार कर पुलिस अधिकारी, कर्मियों को लगाया जा रहा है. कोंडागांव पुलिस अधीक्षक ने एसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों, कर्मियों को राज्य पुलिस प्रतीक चिन्ह लगाया. इसके बाद थाना फरसगांव में सबसे पहले पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र नायक ने थाने के जवानों को राज्य पुलिस का प्रतीक चिन्ह लगाया गया और उसके महत्व के बारे में भी बताया.
पढे़ें-छत्तीसगढ़ पुलिस की वर्दी पर सजा प्रतीक चिन्ह, पुलिसकर्मियों में उत्साह