कोंडागांव /केशकाल:कोंडागांव जिले में अपहरण और दुष्कर्म की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे लेकर शासन प्रशासन पर कई प्रकार के सवाल भी उठ रहे हैं. इसी तरह की घटना फरसगांव के ग्राम आलमेर में सामने आई है. जहां एक महीने के दुधमुंहे बच्चे की चोरी से इलाके में सनसनी फैल गई है. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई सुराग हासिल नहीं कर पाई है.
जानकारी के अनुसार 18 नवंबर को बच्चे के पिता श्रवण कुमार नाग सुबह 5 बजे जंगल की ओर चले गए और उसकी पत्नी घर के अन्य कार्य में लग गई. इसी दौरान उनके तीसरे बच्चे को किसी ने चुरा लिया. बच्चे की मां आसपास खोजबीन शुरू की, लेकिन बच्चे का पता ही नहीं चला. जिसके बाद थाना उरंदाबेड़ा में बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.