छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मां की पुलिस से गुहार, 'मेरा बच्चा लौटा दो', एक सप्ताह बाद भी नहीं मिला कोई सुराग - केशकाल बच्चा चोरी केस

केशकाल के ग्राम आलमेर में एक महीने के दुधमुंहे बच्चे की चोरी से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना एक सप्ताह पहले की है, पुलिस एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई सुराग हासिल नहीं कर पाई है.

child missing case keshkal
केशकाल बच्चा चोरी केस

By

Published : Nov 26, 2020, 8:32 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 9:10 PM IST

कोंडागांव /केशकाल:कोंडागांव जिले में अपहरण और दुष्कर्म की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे लेकर शासन प्रशासन पर कई प्रकार के सवाल भी उठ रहे हैं. इसी तरह की घटना फरसगांव के ग्राम आलमेर में सामने आई है. जहां एक महीने के दुधमुंहे बच्चे की चोरी से इलाके में सनसनी फैल गई है. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई सुराग हासिल नहीं कर पाई है.

मां की पुलिस से गुहार

जानकारी के अनुसार 18 नवंबर को बच्चे के पिता श्रवण कुमार नाग सुबह 5 बजे जंगल की ओर चले गए और उसकी पत्नी घर के अन्य कार्य में लग गई. इसी दौरान उनके तीसरे बच्चे को किसी ने चुरा लिया. बच्चे की मां आसपास खोजबीन शुरू की, लेकिन बच्चे का पता ही नहीं चला. जिसके बाद थाना उरंदाबेड़ा में बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

पढ़ें-केशकाल: एक ही दुकान में पांच बार चोरी, पुलिस सुरक्षा पर उठे सवाल

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फरसगांव एसडीओपी को जांच के लिए निर्देशित किया. पुलिस अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बच्चे की तलाश शुरू की, लेकिन अभीतक बच्चे को खोजा नहीं जा सका है. वहीं पुलिस लगातार आसपास क्षेत्र में छानबीन कर रही है, लोगों से पूछताछ की जा रही है. बच्चे की मां ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि बच्चे को जल्द से जल्द खोजा जाए, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Last Updated : Nov 26, 2020, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details