कोंडागांव: जिले की होनहार बेटी नित्या 65 दिनों की फेलोशिप पर 'स्पेस' की स्टडी के लिए फ्रांस गई थी, जो रविवार को सकुशल अपने गृहग्राम लौट आई है. नित्या को फ्रांस इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी में रहकर "स्पेस स्टडी और रिसर्च" का मौका मिला था.
इस दौरान परिजनों से मिल नित्या खुशी से रो पड़ी, उनके माता-पिता के आंखों में भी खुशी के आंसू छलक पड़े. वहीं दूसरी ओर गांव के लोगों में खासा उत्साह था, चारों तरफ से भारत माता के जयकारे लगे और नित्या के गले में फूलों पहनाकर स्वागत किया गया.