कोंडागांव: मर्दापाल थाना क्षेत्र के मुंडीपदर गांव में पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को सूत्रों से इसकी जानकारी मिली है. युवक का नाम प्रकाश कोर्राम बताया जा रहा है.
कोंडागांव: पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या ! - पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या
कोंडागांव में पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है. पुलिस को सूत्रों से इसकी जानकारी मिली है.
नक्सली
वहीं एंबुश लगाए जाने की आशंका की वजह से पुलिस अभी घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाई है. बता दें कि नक्सली लगातार किसी न किसी घटना को अंजाम देने में लगे है. कुछ दिन पहले भी नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था.