कोंडागांव:जिले में दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते दिनों में ऐसे कई केस का खुलासा हुआ है, जिसकी गूंज प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची है. जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म की शिकायत पुलिस को मिली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-कोंडागांव: छल कपट से जनजाति समाज के लोगों का कराया जा रहा धर्मांतरण: भोजराज नाग
कोंडागांव के फरसगांव में एक युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. लगातार यौन शोषण के कारण पीड़िता गर्भवती हो गई, इसके बाद परिजनों को मामले का पता चला. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम अर्जुन मरकाम है और वो कोंडागांव के मांझीपुर का रहने वाला है. उसने नाबालिग को अपने प्यार के जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया. गर्भवती होने पर नाबालिग के परिजन ने इसकी शिकायत पुलिस से की. आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है.
केशकाल में युवती से गैंगरेप
जिले में दुष्कर्म का मामला सामने आने पर पुलिस अब तत्काल कार्रवाई कर रही है. पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सजगता की वजह से दुष्कर्म के मामले अब सामने आने लगे हैं, जबकि पहले कई केस दब जाते थे या फिर परिजन डर से शिकायत नहीं करते थे. कुछ दिन पहले ही केशकाल विधानसभा क्षेत्र के धनोरा में 7 लोगों ने आदिवासी युवती को पहले शादी वाले घर से किडनैप किया, फिर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के दो दिन बाद पीड़ित युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. इस वारदात के 2 महीने बाद पुलिस ने केस की जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार किया.