बस्तर : विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं केशकाल विधायक संतराम नेताम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय प्रभारी और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में आए लोगों ने भी विधायक को स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया. इस दौरान विधायक ने अस्पताल में निःशुल्क दवा योजना और अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और वार्डों में पहुंचकर मरीजों को मास्क भी वितरित किए. विधायक ने अस्पताल में मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं.
इसके बाद विधायक तहसील कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने स्वेच्छा निधि से जरूरतमंद 10 लोगों को 10 -10 हजार का चेक दिया. इसके बाद वो थाना परिसर विश्रामपुरी पहुंचे और एसपी कोंडागांव एवं तहसीलदार के साथ कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर चर्चा कर कार्य योजना तैयार की.
पढ़ें : महासमुंद: ओडिशा बॉर्डर के पास 600 बोरी खाद से लदा ट्रक जब्त