कोंडागांव :जिले के फरसगांव में कोरोना का कहर जारी है. लगातार तीसरे दिन भी कोरोना के 30 मरीज मिले हैं. संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने फरसगांव में 4 दिन का लॉकडाउन लगाया है. 5 से 8 सितंबर तक नगर पंचायत में लॉकडाउन लगाया गया है.
नगर पंचायत फरसगांव में लॉकडाउन बता दें कि फरसगांव में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, बावजूद इसके आम जनता लगातार लापरवाह बनी हुई है. बैंक हो या सार्वजनिक जगह कहीं भी लोग कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं. यही वजह है कि बीते 3 दिनों में फरसगांव में 30 से अधिक कोरोना मरीज सामने आए हैं.
फरसगांव में कोरोना के बढ़ते मामले पढ़ें :SPECIAL: अकेलेपन का शिकार हो रहे कोरोना मरीज, डॉक्टरों ने कहा- 'बनना होगा सेल्फ मोटिवेटेड'
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही
अब जिला प्रशासन ने स्थानीय व्यापारियों से चर्चा के बाद चार दिनों का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर टीआर कुंवर ने बताया कि पूरे जिले की बात की जाए तो अब लगातार टेस्टिंग बढ़ाए जाने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. शुरुआत में तो केवल सुरक्षाबल के जवान अन्य प्रदेशों से आ रहे थे, यह उन्हीं में ट्रेस हो रहा था, पर अब आम जनता में भी तेजी से संक्रमण फैल रहा है.
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार देर रात तक कुल 2 हजार 599 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 40 हजार 634 हो गई है. एक्टिव केस की बात करें, तो प्रदेश में 20 हजार 634 मरीजों का इलाज जारी है. शुक्रवार को 22 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. राज्य में अब तक 337 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
फरसगांव में कोरोना के बढ़ते मामले