कोंडागांव: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने विशेष गाइडलाइन जारी किए हैं, जिसका सभी को पालन करना अनिवार्य है. बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 'मोहन मरकाम दिशा-निर्देशों को दरकिनार करते हुए क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं'.
बीजेपी की पूर्व मंत्री रही लता उसेंडी ने आरोप लगाया है कि मोहन मरकाम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कई दिशा-निर्देशों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं. वे पूरे प्रदेश में इधर-उधर घूमते हुए बिस्किट बांट रहे, मंडिया पेज पी रहे हैं और तो और वे शादी में शामिल होने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि मरकाम ने शादी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ाया. उन्होंने कहा कि अगर पीसीसी चीफ ही ऐसा करेंगे, तो आम जनता उनसे क्या सीख लेगी.