छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोहन मरकाम सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का मजाक बना रहे हैं: लता उसेंडी

बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

Allegations of social distancing violations
सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का आरोप

By

Published : Apr 28, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 5:57 PM IST

कोंडागांव: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने विशेष गाइडलाइन जारी किए हैं, जिसका सभी को पालन करना अनिवार्य है. बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 'मोहन मरकाम दिशा-निर्देशों को दरकिनार करते हुए क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं'.

पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने मोहन मरकाम पर साधा निशाना

बीजेपी की पूर्व मंत्री रही लता उसेंडी ने आरोप लगाया है कि मोहन मरकाम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही कई दिशा-निर्देशों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं. वे पूरे प्रदेश में इधर-उधर घूमते हुए बिस्किट बांट रहे, मंडिया पेज पी रहे हैं और तो और वे शादी में शामिल होने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि मरकाम ने शादी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ाया. उन्होंने कहा कि अगर पीसीसी चीफ ही ऐसा करेंगे, तो आम जनता उनसे क्या सीख लेगी.

मोहन मरकाम का जवाब

मंडिया पेज पीते हुए मोहन मरकाम

वहीं पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने लता उसेंडी की बातों को नकारते हुए कहा कि उन्होंने सभी दिशा-निर्देशों का ध्यान रखा है और विधायक और पीसीसी अध्यक्ष होने के नाते उनकी प्रदेश की जनता के प्रति जो जिम्मेदारी है, वे निभा रहे हैं. वह जनता के हितों को ध्यान में रखते हैं और इसके लिए वे क्षेत्र और प्रदेश के दौरे पर रहते हैं, लेकिन इस दौरान वे कोरोना संक्रमण के दिए दिशा-निर्देशों का पालन भी करते हैं'.

कार्यकर्ता की शादी में शामिल हुए थे मरकाम
Last Updated : Apr 28, 2020, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details