छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ - तीन बच्चे हुए एक साथ पैदा

कोंडागांव के माकड़ी विकासखंड में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया. तीनों बच्चों का प्रसव बिना किसी परेशानी के हुआ. फिलहाल जच्चा-बच्चा सभी ठीक हैं.

lady delivers three baby
एक साथ तीन बच्चों का जन्म

By

Published : Apr 30, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 4:02 PM IST

कोंडागांव: विकासखण्ड माकड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामपुर में बुधवार को एक मां ने 3 बच्चों को एक साथ जन्म दिया. बच्चों में 2 बेटियां और एक बेटा है. क्षेत्र का यह पहला प्रसव का मामला है, जहां सफलतापूर्वक एक मां ने तीन बच्चों को जन्म दिया है.

महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म

ग्राम पंचायत पल्ली महुभाटा निवासी दसमती नेताम अपनी पत्नी का प्रसव कराने स्वास्थ्य केंद्र शामपुर लेकर आया. महिला ने रात के 9 बजकर 50 मिनट पर पहले बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद दूसरे बच्चे का जन्म 10 बजकर 15 मिनट और तीसरे बच्चे का जन्म 10 बजकर 25 मिनट पर हुआ. इनमें से 2 लड़कियां और एक लड़का है. बच्चों का वजन कम होने के कारण उन्हें बेहतर देखभाल के लिए एमसीएच कोंडागांव रेफर किया गया है.

प्रसव में नहीं हुई कोई परेशानी

नाइट ड्यूटी में मौजूद रही हेमलता कोर्राम और सविता शोरी ने सफलतापूर्वक प्रसव कराया. हेमलता कोर्राम ने बताया कि जैसे ही उस महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसके तुरंत बाद ही हमने प्रसव कराने तैयारी कर ली. इस प्रसव को कराने में हमे कोई परेशानी नहीं हुई. जच्चा-बच्चा सभी ठीक हैं, हालांकि बच्चों का वजन कम होने और कमजोरी के चलते बेहतर देखभाल के लिए जच्चा-बच्चा को एमसीएच कोंडागांव रेफर कर दिया गया है.

Last Updated : Apr 30, 2020, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details