कोंडागांवःपुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की पहल पर बुधवार को राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर ग्राम गम्हरी और बांसकोट में पौधरोपण किया गया. कोंडागांव कृषि प्रधान जिला है. यहां की ज्यादातर आबादी कृषि और उससे संबंधित कार्यों से जुड़ी हुई है.
राष्ट्रीय किसान दिवस पर किया गया वृक्षारोपण राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर थाना के माध्यम से क्षेत्रीय किसानों का उनके समाज के प्रति योगदान के लिए आभार प्रकट किया गया और उनके सम्मान में गांव के लैम्प्स परिसर में बांसकोट चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद कतलाम ने किसानों के साथ पौधारोपण किया.
उप निरीक्षक ने स्टाफ के साथ परिसर में श्रमदान किया
उप निरीक्षक प्रमोद कतलम ने इस मौके पर स्थानीय लैम्प्स परिसर में अपने स्टाफ के साथ सफाई के लिए परिसर में श्रमदान किया. साथ ही स्थानीय सरपंच हेमंत मरकाम उपसरपंच धनेश पमार, करमरी सरपंच और किसान नेता जेठू मंडावी, समेत अन्य किसान उपस्थित थे. वहीं ग्राम बांसकोट में सरपंच दुढ़धी राम मारकाम, बंशी लाल साहू, आसाराम शार्दूल, शुखलाल मरकाम और अन्य किसानों के साथ मिलकर परिसर में पौधरोपण किया. उपस्थित किसानों ने हर वर्ष 23 दिसम्बर को राष्ट्रीय किसान दिवस पर पौधरोपण का संकल्प लिया.