कोंडागांव: जिले में गांजा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक को गांजा तस्करों के आने की खबर मिली. मुखबिर ने बताया कि एक ट्रक में कुछ लोग गांजा छिपाकर मलकानगिरी से जगदलपुर होते हुए कोण्डागांव के रास्ते रायपुर की ओर जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.
कोण्डागांव पुलिस ने चिखलपुटी के PRA कंपनी NH 30 मेन रोड के पास नाकाबंदी कर जगदलपुर से आ रहे ट्रक को रोककर चेक किया. ट्रक को रमेश कुमार सरोया चला रहा था. चेकिंग करने पर पुलिस को ट्रक से 150.4 किलो गांजा मिला. जिसकी कीमत 7 लाख 50 हजार रूपये बताई जा रही है. साथ ही 10 लाख रूपए भी जब्त किया गया. कुल मिलाकर पुलिस ने आरोपियों से 17 लाख 50 हजार रूपए नगद बरामद किए हैं.
अपराधों को कम करने कोंडागांव एसपी ने ली समीक्षा बैठक, थाना प्रभारियों को दिए अहम आदेश