छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh AAP Protest: कोंडागांव में आप ने मोहन मरकाम पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- "पहले विधानसभा में मामला उठाते है फिर दबा देते हैं"

Chhattisgarh AAP Protest आम आदमी पार्टी ने कोंडागांव विधायक और मंत्री मोहन मरकाम के घर के सामने प्रदर्शन किया. आप के कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया. Chhattisgarh Election 2023

Chhattisgarh AAP Protest in Kondagaon
आप कार्यकर्ता ने निकाली बदलाव यात्रा

By

Published : Aug 13, 2023, 7:53 AM IST

Updated : Aug 13, 2023, 9:39 AM IST

आप ने कोंडागांव में निकाली बदलाव यात्रा

कोंडागांव:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है. सभी विपक्षी दल स्थानीय मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को घेरने में जुट गए हैं. आम आदमी पार्टी ने स्थानीय मुद्दों को लेकर कोंडागांव विधायक और मंत्री मोहन मरकाम के निवास का घेराव किया. आप कार्यकर्ताओं ने बदलाव यात्रा निकालकर मरकाम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

मंत्री मरकाम के खिलाफ जमकर नारेबाजी: आप के कोंडागांव जिलाध्यक्ष शंकर लाल नेताम के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंत्री मोहन मरकाम की सदबुद्धि के लिए प्रदर्शन किया. उन्होंने कोंडागांव में खराब सड़कों, बिजली, पानी और अन्य मुद्दों को लेकर मंत्री मरकाम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने जिले में कई सारे घोटाले और विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय और आप के कार्यकर्ता शामिल हुए. आप कार्यकर्ता बदलाव यात्रा निकालकर विधायक निवास पहुंचे थे.

कोंडागांव में जनहित के मुद्दे किनारे रह गए हैं. डीएमएफ घोटाला खुद विधायक ने विधानसभा में उठाया और फिर मामला दबा दिया गया. सब सेटिंग है - देवलाल नरेटी, प्रदेश सचिव, आप छत्तीसगढ़

Bhatapara visit Om Mathur: भाटापारा पहुंचे ओम माथुर, बघेल सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
Raipur news update: रायपुर में संविदा कर्मचारी महासंघ का हल्ला बोल, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
पेंड्रा में जेसीसीजे का प्रदर्शन, अमित जोगी ने सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप


भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप: आप ने भूपेश बघेल पर भी वादाखिलाफी का आरोप लगाया. देवलाल नरेटी ने कहा कि कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में कई वादे किए, जो अब तक पूरे नहीं हुए. पिछले दो साल का धान का बोनस, गरीब परिवारों को सस्ती दर पर दाल-तेल-केरोसिन, भूमिहीन ग्रामीणों और शहरी परिवारों को घर, अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतनभोगियों को नियमित, शराब बिक्री पर प्रतिबंध और फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी कर रहे कर्मचारियों पर कार्रवाई का वादा किया था. जो अब तक पूरा नहीं हुआ.

घोषणा पत्र के जनता से फीडबैक लेगी आप: आप पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर हमर गांव हमर सुझाव के तर्ज पर फीडबैक लेने का फैसला किया है. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने क्यूआर कोड, व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी जारी किया है.

घोषणा पत्र के जनता से फीडबैक लेगी आप

"प्रदेश में हर विधानसभा की अपनी अलग समस्या है. आप पार्टी प्रदेश के सभी गांव के लोगों से सुझाव लेकर अपनी गारंटी पत्र बना रही है. इसके लिए आप पार्टी ने ईमेल आईडी appcg2023@gmail.com और व्हाट्सएप नंबर 7880036611 भी जारी किया है. छत्तीसगढ़ी अपना सुझाव ऑनलाइन और पेपर पर लिखकर आप कार्यकर्ताओं को भी दे सकते हैं." - आनंद प्रकाश मिरी, अध्यक्ष, चुनाव घोषणा समिति, आप

प्रदेश के सभी वर्गों की समस्याओं पर फोकस: आप पार्टी के घोषणा पत्र समिति की हमर गांव हमर सुझाव के नारे के साथ प्रदेश के सभी वर्गों से सलाह लेने जा रही है. जिसके तहत किसानों, धान का समर्थन मूल्य, युवाओं को रोजगार, नियमितीकरण, सभी विभाग में कार्यरत कर्मचारियों, शिक्षकों, व्यवसायियों, महिला समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पलायन करने वाले मजदूरों, शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार, बिजली-पानी महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए पेंशन जैसी समस्याओं को सुलझाने का दावा आप पार्टी कर रही है.

Last Updated : Aug 13, 2023, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details