छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kondagaon News: लता उसेंडी ने बघेल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, मची सियासी खलबली !

Kondagaon News छत्तीसगढ़ में इस बार भी चुनाव का प्रमुख मुद्दा किसान होगा. किसानों के दम पर ही सरकार बनेगी. यानी किसान जिस पार्टी को चाहेगा उसकी सरकार बनेगी. प्रदेश के मौजूदा हालात इसी ओर इशारा कर रहे हैं. कोंडागांव में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने सीएम भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सीएम बघेल पर किसानों को छलने का आरोप लगाया है. लता उसेंडी ने और क्या कहा है. जानिए इस रिपोर्ट में. Chhattisgarh Assembly Election 2023

big allegation on Bhupesh Baghel
कोंडागांव में लता उसेंडी

By

Published : Aug 12, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Aug 12, 2023, 4:32 PM IST

लता उसेंडी के आरोपों से मची सियासी खलबली !

कोंडागांव:छत्तीसगढ़ में बस्तर से सत्ता की चाबी मिलती है. लिहाजा बीजेपी और कांग्रेस में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर इस क्षेत्र में जो आजमाइश का दौर शुरू हो चुका है. बीजेपी बघेल सरकार की महत्वकांक्षी योजनाल नरवा गुरुवा घुरवा बाड़ी के बहाने कांग्रेस को घेर रही है. इस योजना के बहाने बीजेपी बघेल सरकार पर गौठान और गोबर घोटाले का आरोप लगा रही है.

इसके अलावा किसानों और धान खरीदी के मुद्दे पर भी बीजेपी बघेल सरकार पर हमलावर है. बीजेपी की ओर से कोंडागांव की पूर्व विधायक और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने बघेल सरकार पर अटैक किया है. उन्होेंने बघेल सरकार पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया है.

"बघेल सरकार किसानों के साथ कर रही धोखा":बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि" भूपेश बघेल प्रदेश के किसानों को छलने का काम कर रहे हैं. जिन किसानों ने भूपेश बघेल को सीएम बनाने का काम किया है. उन्हीं को बघेल सरकार धोखा दे रही है. मौजूदा सरकार ने किसानों के धान का रकबा कर दिया है. समितियों के माध्यम से घटिया खाद खरीदने के लिए किसानों को मजबूर किया जा रहा है."

"गौठान घोटाला छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा घोटाला":लता उसेंडी ने बघेल सरकार पर गोबर खरीदी को लेकर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि"बघेल सरकार शहरों में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर गोबर खरीदने की झूठी वाहवाही लूट रही है जबकि गौठान में स्थिति बिल्कुल उलट है. गौठानों में ना मवेशी है ना ही गोबर खरीदी हो रही है. गोबर खरीदी का झूठा आंकड़ा दिखाकर फर्जीवाड़ा कर रही है. महिला समूहों के बनाए घटिया वर्मी कंपोस्ट को किसानों को बेचा जा रहा है. अगर इसकी निष्पक्ष जांच की गई तो यह छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा"

अमानक खाद की होगी जांच: बीजेपी की तरफ से यह दावा किया गया है कि किसानों को अमानक खाद जबरदस्ती दिया जा रहा है. हमने आज कलेक्ट्रेट का घेराव किया है और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. बीजेपी नेता पवन साहू ने इस मसले पर बताया कि "जिला प्रशासन ने यह भरोसा दिया है कि सभी के वर्मी कंपोस्ट का परीक्षण कराया जाएगा. अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो कार्रवाई होगी. पवन साहू का आरोप है कि किसानों को मिट्टी और पत्थर मिलाकर घटिया वर्मी कंपोस्ट दबावपूर्वक दिया जा रहा है. किसानों से छल करने वाली इस सरकार के गिनती के दिन बच चुके हैं."

"भूपेश बघेल जी गौठान तो खोल दिए हैं. हिंदुस्तान में पहली ऐसी सरकार है जो स्कीम तो बनाती है. लेकिन बजट नहीं देती है. बिना बजट के योजना चलाने वाली सरकार है."-लता उसेंडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया अफवाह फैलाने का आरोप: भाजपा के आरोपों को एक बार फिर कांग्रेस ने खारिज कर दिया. कांग्रेस का कहना है कि भाजपाइयों के पास कोई भी मुद्दा नहीं है. इसलिए चुनावी स्टंट के तहत अफवाह फैलाने का काम कर रही है.

"छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों के लिए उत्कृष्ट योजनाएं चलाई जा रही है. जिसका फायदा यहां के किसानों को हो रहा है. ना सिर्फ किसान बल्कि हर वर्ग कांग्रेस की योजना का लाभ उठा रहा है".-शिल्पा देवांगन, कांग्रेस प्रवक्ता

बीजेपी के मैनिफेस्टो को लेकर हुआ बड़ा खुलासा:आने वाले चुनावों के लिए भाजपा और कांग्रेस घोषणापत्र बनाने में जुटी हुई है. कहा जा रहा है कि साल 2018 में कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल किए गए 36 बिंदुओं ने प्रदेश में कांग्रेस को जीत दिलाई. कांग्रेस के घोषणापत्र में किसान सबसे प्रमुख थे. इसी की तर्ज पर भाजपा भी साल 2023 विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र तैयार कर रही है. किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन साहू का कहना है कि 20 क्विंटल से भी ज्यादा प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीदी की योजना भारतीय जनता पार्टी बना रही है. जिसे घोषणा पत्र में शामिल करने पर लगातार चर्चा चल रही है.

"हमारा घोषणापत्र मार्केट में निकल चुका है. सभी से राय ली जा रही है. जल्द घोषणा पत्र सामने आएगा"- पवन साहू, अध्यक्ष, किसान मोर्चा

भाजपा ने संकेत दे दिया है कि उनके घोषणा पत्र में किसानों पर खास फोकस होगा. अब देखना होगा कि कांग्रेस पिछली बार की तरह इस बार भी अपने घोषणा पत्र में किसानों को टॉप पर रखती है या नहीं.

Last Updated : Aug 12, 2023, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details