कोंडागांव:छत्तीसगढ़ में बस्तर से सत्ता की चाबी मिलती है. लिहाजा बीजेपी और कांग्रेस में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर इस क्षेत्र में जो आजमाइश का दौर शुरू हो चुका है. बीजेपी बघेल सरकार की महत्वकांक्षी योजनाल नरवा गुरुवा घुरवा बाड़ी के बहाने कांग्रेस को घेर रही है. इस योजना के बहाने बीजेपी बघेल सरकार पर गौठान और गोबर घोटाले का आरोप लगा रही है.
इसके अलावा किसानों और धान खरीदी के मुद्दे पर भी बीजेपी बघेल सरकार पर हमलावर है. बीजेपी की ओर से कोंडागांव की पूर्व विधायक और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने बघेल सरकार पर अटैक किया है. उन्होेंने बघेल सरकार पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया है.
"बघेल सरकार किसानों के साथ कर रही धोखा":बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने कहा कि" भूपेश बघेल प्रदेश के किसानों को छलने का काम कर रहे हैं. जिन किसानों ने भूपेश बघेल को सीएम बनाने का काम किया है. उन्हीं को बघेल सरकार धोखा दे रही है. मौजूदा सरकार ने किसानों के धान का रकबा कर दिया है. समितियों के माध्यम से घटिया खाद खरीदने के लिए किसानों को मजबूर किया जा रहा है."
"गौठान घोटाला छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा घोटाला":लता उसेंडी ने बघेल सरकार पर गोबर खरीदी को लेकर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि"बघेल सरकार शहरों में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर गोबर खरीदने की झूठी वाहवाही लूट रही है जबकि गौठान में स्थिति बिल्कुल उलट है. गौठानों में ना मवेशी है ना ही गोबर खरीदी हो रही है. गोबर खरीदी का झूठा आंकड़ा दिखाकर फर्जीवाड़ा कर रही है. महिला समूहों के बनाए घटिया वर्मी कंपोस्ट को किसानों को बेचा जा रहा है. अगर इसकी निष्पक्ष जांच की गई तो यह छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा"
अमानक खाद की होगी जांच: बीजेपी की तरफ से यह दावा किया गया है कि किसानों को अमानक खाद जबरदस्ती दिया जा रहा है. हमने आज कलेक्ट्रेट का घेराव किया है और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. बीजेपी नेता पवन साहू ने इस मसले पर बताया कि "जिला प्रशासन ने यह भरोसा दिया है कि सभी के वर्मी कंपोस्ट का परीक्षण कराया जाएगा. अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो कार्रवाई होगी. पवन साहू का आरोप है कि किसानों को मिट्टी और पत्थर मिलाकर घटिया वर्मी कंपोस्ट दबावपूर्वक दिया जा रहा है. किसानों से छल करने वाली इस सरकार के गिनती के दिन बच चुके हैं."