छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: BJP जिलाध्यक्ष ने क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल - बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक अरोरा

BJP जिलाध्यक्ष ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रशासन की व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी जाना है.

BJP district president taunted
BJP जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा

By

Published : May 20, 2020, 8:28 PM IST

कोंडागांव: कोरोना वायरस रोकथाम के लिए किए लॉकडाउन के दौर में भी राजनीति चल रही है. BJP नेता ने जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर की बदहाली को लेकर प्रशासन और शासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है की प्रवासी मजदूरों के साथ लापरवाही बरती जा रही है. जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा खुद सामुदायिक भवन पहुंचे थे. उन्होंने मजदूरों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी जाना है.

BJP जिलाध्यक्ष ने उठाए सवाल

जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि प्रवासी मजदूर इंतजार में हैं लेकिन प्रशासन इसे लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है. प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन तो किया गया है लेकिन इनके लिए नाश्ता और खाने-पीने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है. रात से यहां कई मजदूर भूखे प्यासे हैं.

पढ़ें:गरियाबंद में 20 लाख के हीरे की तस्करी, 2 तस्कर गिरफ्तार

सरकार पर तंज

जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा ने प्रदेश की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ महिलाएं भी यहां क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंची हैं. जिन्हें ट्रक के ट्राली में बैठकर रायपुर से कोंडागांव भेजा गया है. सरकार को बसों की व्यवस्था करनी चाहिए. यहां मजदूर अपने आप ही ट्रकों में और पैदल पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के दावे धरातल पर दिखाई नहीं दे रहे हैं. बता दें लॉकडाउन के बाद से प्रवासियों के एक जिले से दूसरे जिले और एक राज्य से दूसरे राज्य जाने का सिलसिला जारी है. पैदल, साइकिल, ट्रक, बस से लोग अपने घरों के लिए लगातार निकल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details