केशकाल/कोंडागांवःजिले में बढ़ते संक्रमण के बीच कई जनप्रतिनिधि घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर केशकाल विधायक संतराम नेताम लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के लिए राशन का वितरण कर रहे हैं. वे कोविड केयर सेंटरों का भी निरीक्षण कर रहे हैं. केशकाल विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने सोमवार को केशकाल के कस्तूरबा कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने कोविड केयर सेंटर के डॉक्टरों से बातचीत की और वहां भर्ती मरीजों का हालचाल भी जाना.
कोविड केयर सेंटर से लोगों को मिल रही सहूलियत
विधायक संतराम नेताम ने बताया कि जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण पर रोकथाम लगाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी कर रही है. विधायक ने कहा कि जिले के प्रत्येक विकासखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. जिससे जिलेवासियों को इलाज में सहूलियत मिल रही है.