छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव :शहर को मिली शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और चौपाटी की सौगात - Collector Neelkanth Tekam

शहर के मर्दापाल चौक पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और चौपाटी का उद्घाटन पीसीसी चीफ मोहन मरकाम,जिला कलेक्टर और स्थानीय विधायक ने किया.

Inauguration of shopping complex at Mardapal Chowk kondagaon
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और चौपाटी की सौगात

By

Published : Jan 26, 2020, 7:13 AM IST

कोंडागांव : 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर नवनिर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, चौपाटी का उद्घाटन पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और स्थानीय विधायक ने किया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर नीलकंठ टेकाम भी मौजूद रहे.

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और चौपाटी का उद्घाटन

शहर के मर्दापाल चौक पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और चौपाटी का उद्घाटन करने के बाद मोहन मरकाम ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने के लिए ऐसे और भी प्रयास किए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने शहरवासियों से शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की अपील भी की.

अवैध कब्जे को हटाकर बनाया गया शॉपिंग कॉप्लेक्स

कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने बताया कि मर्दापाल चौक बारसूर-मर्दापाल तक मिलाने वाली सड़क पर है. जगदलपुर की ओर जाने वाले इस चौराहे पर अवैध कब्जे को हटाते हुए यहां शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और चौपाटी बनाया गया है, जिससे राहगीरों को शहर की सुंदरता का सुखद एहसास हो सके. चौपाटी के खुल जाने से कई व्यापारियों को व्यवसाय का नया जरिया मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details