कोंडागांव: 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान व्यवसायिक वाहन और ऑटो ड्राइवरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर ड्राइवरों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया. ये कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू, अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा और उप पुलिस अधीक्षक निकिता तिवारी के मार्गदर्शन में हुआ.
ड्राइविंग लाइसेंस और इंश्योरेंस के बारे में दी गई जानकारी
इस आयोजन में यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और जीवन स्वयंसेवी संस्था के द्वारा सभी ऑटो और वाहन चालकों को सड़क दुर्घटना के कारण बताए गए. साथ ही दुर्घटना से बचने के तरीके के बारे में भी बताया गया. जिला परिवहन अधिकारी ने ऑटो और व्यवसायिक वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, परमिट, फिटनेस के बारे में जानकारी दी गई.