कोंडागांव: जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने फरसगांव के मैनपुर और केशकाल के सीमा से लगे कानागांव के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शालाओं का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल में उपस्थित छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्तर को परखने के लिए उनकी कक्षाएं ली और उनसे कोर्स से संबंधित सवाल पूछे. इसके साथ ही कलेक्टर ने शैक्षणिक कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिए हैं.
कलेक्टर ने स्कूल में किया निरीक्षण कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
कई दिनों से लगातार गांव में संचालित स्कूलों में शैक्षणिक अव्यवस्था की शिकायतें मिल रही थीं. लगातार मिल रही शिकायत के बाद कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने गांव के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और शैक्षणिक कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कर्रवाई करने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि मासूम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षकों के किसी भी हालत में माफ नहीं किया जाएगा.
- कई स्कूलों में शिक्षक देर से स्कूल पहुंचते थे और समय से पहले ही छात्रों को छुट्टी दे दी जाती है.
- कई शिक्षकों की ओर से बिना किसी सूचना के छुट्टी लेने की शिकायत भी कई दिनों मिल रही थी.
- स्कूल खुले तीन महीने का समय बीत चुका है, इसके बाद भी किसी विषय की पढ़ाई शुरू नहीं हुई है.
- छात्रों ने बताया कि क्लास में अभी तक टाइम टेबल भी तैयार नहीं किया गया है.
बच्चे से सवाल करते कलेक्टर
निरीक्षण के दौरान बच्चों की पढ़ाई और कक्षाओं के मापदंड के आधार पर परखा जायेगा. अगर कोई भी छात्र अपनी कक्षा के स्तर पर सामान्य जानकारी नहीं दे पाता तो इसके लिए शिक्षक ही जिम्मेदार माना जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने पंचायत, जनप्रतिनिधियों से भी शालाओं की मॉनिटरिंग करने का आग्रह किया.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश
जिला कलेक्टर ने नेतृत्व में कोंडापखना, बड़गई, बड़ेओड़ागांव, चिंगनार, भोंगापाल, कानागांव के स्कूलों का भी निरीक्षण करते हुए शिक्षकों को निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान भोंगापाल के उच्चतर माध्यमिक शालाओं में शिक्षकों की भारी लापरवाही भी देखने को मिली है. यहां एक स्वीपर के भरोसे स्कूल को संचालित किया जा रहा है. इस पर जिला कलेक्टर ने नराजगी दिखाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.
छात्रों की क्लास लेते कलेक्टर - कलेक्टर ने अनुपस्थित शिक्षक संतुराम नेताम और प्रधान अध्यापक चंद्रहास मरकाम की एक दिन की सेलरी काटने के निर्देश दिए है.
- इसके अलावा दो अतिथि शिक्षक अरुण कुमार घोष और उमेश कुमार मरकाम को बरखास्त कर दिया गया हैं.
- बीईओ तीजूराम सिन्हा की एक वेतन वृद्धि असचंयी प्रभाव से रोकने के भी निर्देश जिला कलेक्टर ने दिए हैं.
- कलेक्टर ने सभी विकासखंड की शालाओं में लगातार इस तरह के औचक निरीक्षण जारी रखने के निर्देश भी दिए हैं.
- शाला परिसर में मुनगा के वृक्ष रोपेने और इसके फल का उपयोग मध्यान्ह भोजन में करने के निर्देश दिए हैं.