कोंडागांव:पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. कोंडागांव के सरकारी बैंक में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भी प्रयास किया जा रहा है. जिसमें बैंको में आने वाले ग्राहकों को हाथ धोकर बैंक में आने की सलाह दी जा रही है. यह प्रयास बैंकों के कर्मचारियों की ओर से संक्रमण की रोकथाम के लिए किया जा रहा है.
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकारी बैंकों ने छेड़ी मुहिम
कोंडागांव में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकारी बैंकों ने भी मुहिम छेड़ दी है. अब बैंकों में सैनिटाइजर की व्यवस्था की जा रही है. लोगों को कोरोना वायरस से सतर्कता के लिए जागरुक किया जा रहा है.
कोरोना की रोकथाम में जुटे बैंक
पढ़ें- महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की तैयारी, लोगों को फ्री में बांटेंगी मास्क !
बैंक के मैनेजमेंट ने बैंक के बाहर गेट पर पानी और हैंडवॉश की व्यवस्था की है. समय-समय पर बाहर आकर मैनेजमेंट ग्राहकों से हाथ धोने की अपील कर रहे हैं और संक्रमण के बारे में समझाया भी जा रहा है. इसके लिए बैंक की दीवार पर पोस्टर भी लगाए गए हैं. लोगों को हाथ धोने और सैनिटाइजर की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी जा रही है.