छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: अपहरण के एक महीने बाद भी नहीं लगा आरोपियों का सुराग, पीड़ित के पिता को सता रही सुरक्षा की चिंता

कोंडागांव के केशकाल में एक बच्ची के अपहरण के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. किडनैपर की गिरफ्तारी न होने पर बच्ची के पिता ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग की है.

accused yet not arrested even after 1 month of kidnapping a girl in Kondagaon
पुलिस थाना केशकाल फाइल फोटो

By

Published : Jun 3, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 7:27 PM IST

कोंडागांव: केशकाल में एक मई की देर हुए रात 9 साल की बच्ची के अपहरण के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इसे देखते हुए बच्ची के पिता सुरेंद्र समरथ ने पुलिस अधीक्षक कोंडागांव को लिखित आवेदन देकर केस की जल्द जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने और पीड़ित के परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है.

किडनैपर की गिरफ्तारी न होने पर पिता ने की सुरक्षा की मांग

मामला 1 महीने पहले का है 1 मई की देर रात एक 9 साल की बच्ची को कुछ लोगों ने घर से अगवा कर लिया था. जिसे 2 मई की सुबह विद्यालय से बरामद कर लिया गया था, लेकिन आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी. मामले को एक महीने पूरे हो गए हैं, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपी का पता नहीं लगा पाई है. इसके लिए बच्ची के पिता सुरेंद्र समरथ ने पुलिस अधीक्षक कोंडागांव को लिखित आवेदन देकर अपहरण के मामले की जल्द जांच कर आरोपियों के नाम का खुलासा करने के साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.

बच्ची को स्कूल के कमरे में कर रखा था बंद

बता दें कि केशकाल के पास ग्राम जामगांव के आमापारा में 1 मई की देर रात घर में घुसकर बिस्तर में सो रही बच्ची का अपहरण कर उसके हाथ पैर मुंह को बांधकर लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर एक विद्यालय के एक कमरे में बंद कर दिया गया था. बच्ची के लापता होने की शिकायत 2 मई की सुबह थाना केशकाल में दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद केशकाल पुलिस ने बच्ची को तो बरामद कर लिया लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है.

पिता को सता रही परिवार की चिंता

बच्ची के पिता से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह भारतीय सेना में हवलदार के रूप में राजस्थान पदस्थ हैं, उन्हें अब फिर से वापस बेटे-बेटी और पत्नी को छोड़कर राजस्थान जाना है. जिसके चलते उनके जहन में बस यही चिंता सता रही है कि उनके जाने के बाद क्या उनका परिवार सुरक्षित रहेगा, जबकि उनके मौजूद होने के बाद भी घर भीतर से बच्ची का अपहरण कर लिया गया था. उन्होंने कहा कि अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, ऐसे में चिंता और बढ़ गई है इसलिए उन्होंने सुरक्षा की मांग की है.

पढ़ें- नौतपा के बीच केशकाल में बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

इस संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर लगातार आरोपी की तलाश की जा रही है,अगर किसी प्रकार की भी जानकारी मिलती है, तो तुरंत बच्ची के परिवार को सूचित किया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है, लेकिन अब तक कोई आदेश नहीं मिला है. फिर भी परिवार की सुरक्षा के लिए लगातार पेट्रोलिंग कर निगरानी रखी जा रही है.

Last Updated : Jun 3, 2020, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details