कोंडागांव: केशकाल में एक मई की देर हुए रात 9 साल की बच्ची के अपहरण के मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इसे देखते हुए बच्ची के पिता सुरेंद्र समरथ ने पुलिस अधीक्षक कोंडागांव को लिखित आवेदन देकर केस की जल्द जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने और पीड़ित के परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है.
मामला 1 महीने पहले का है 1 मई की देर रात एक 9 साल की बच्ची को कुछ लोगों ने घर से अगवा कर लिया था. जिसे 2 मई की सुबह विद्यालय से बरामद कर लिया गया था, लेकिन आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी. मामले को एक महीने पूरे हो गए हैं, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपी का पता नहीं लगा पाई है. इसके लिए बच्ची के पिता सुरेंद्र समरथ ने पुलिस अधीक्षक कोंडागांव को लिखित आवेदन देकर अपहरण के मामले की जल्द जांच कर आरोपियों के नाम का खुलासा करने के साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.
बच्ची को स्कूल के कमरे में कर रखा था बंद
बता दें कि केशकाल के पास ग्राम जामगांव के आमापारा में 1 मई की देर रात घर में घुसकर बिस्तर में सो रही बच्ची का अपहरण कर उसके हाथ पैर मुंह को बांधकर लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर एक विद्यालय के एक कमरे में बंद कर दिया गया था. बच्ची के लापता होने की शिकायत 2 मई की सुबह थाना केशकाल में दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद केशकाल पुलिस ने बच्ची को तो बरामद कर लिया लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है.