छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में 2.1 करोड़ का गांजा जब्त, दिल्ली-यूपी का तस्कर गिरफ्तार - Hemp smuggling in Kondagaon

Ganja worth crores seized in Kondagaon : कोंडागांव में पुलिस ने 2 करोड़ 10 लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया है. तस्कर इसे उत्तराखंड ले जा रहे थे. मामले में दिल्ली और यूपी निवासी तस्करों गिरफ्तार किया गया है.

Ganja worth crores seized in Kondagaon
कोंडागांव में 2.1 करोड़ का गांजा जब्त

By

Published : Mar 1, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 4:37 PM IST

कोंडागांव :कोंडागांव पुलिस ने टाटा कंपनी की मेटाडोर में तस्करी (Ganja worth crores seized in Kondagaon) का करीब 1050 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं तस्करी में प्रयुक्त वाहन टाटा मेटाडोर को भी जब्त किया है. जब्त गांजे की अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ 10 लाख रुपए बताई जा रही है.

कोंडागांव में 2.1 करोड़ का गांजा जब्त

एसपी ने पीसी में दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने प्रेस वार्ता में बताया कि कोंडागांव पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन कर ले जाया जा रहा करीब 2 करोड़ 10 लाख का गांजा जब्त किया है. कोंडागांव के मर्दापाल चौक चेक पोस्ट पर जांच के क्रम में वाहन क्रमांक HR 38 Z 0280 से यह बरामदगी की गई है. आरोपी नारियल के बीच गांजा ले जा रहे थे. जांच में नारियल के नीचे प्लास्टिक की 38 बोरियों में 206 पैकेट में पैक 1050 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: पुलिस ने जब्त किया 371 किलो गांजा, कीमत 22 लाख से ज्यादा

एक आरोपी दिल्ली तो दूसरा यूपी का रहनेवाला
पहले आरोपी का नाम रवि हसन (31 वर्ष) पिता मेंहदी हसन निवासी बदरपुर थाना बदरपुर दिल्ली है. वहीं दूसरे का नाम राकेश कुमार (22 वर्ष) पिता सत्यवीर सिंह रजावाल थाना गोंडा जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे आन्ध्र प्रदेश के चिंतरू के जंगलों से गांजा लेकर उत्तराखण्ड जा रहे थे. दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Mar 1, 2022, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details