कोंडागांव:छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कोंडागांव जिले में आयरन एवं विटामिन युक्त फोर्टीफाइड राइस वितरण योजना का शुभारंभ हुआ. कोंडागांव के आड़काछेपड़ा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अभिनव योजना का ऑनलाइन शुभारंभ किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भोजन में आवश्यक पोष्टिक तत्वों की पूर्ति और कुपोषण के नियंत्रण के लिए यह योजना राज्य के कोंडागांव जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू होगी.
फोर्टिफाइड चावल का वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य के दुकानों से किया जाएगा. कोंडागांव जिले में पीडीएस और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत समस्त चावल को फोर्टिफाइड कर वितरित किया जाएगा. फोर्टिफाइड राइस तैयार करने लिए दो राइस मिल को राइस ब्लेडिंग कार्य सौंपा गया है. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा सरकार की इस योजना से ग्रामीण तबके के लोगों को ज्यादा फायदा होगा, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह योजना कारगर साबित होगी. जिले कुपोषण दूर करने में भी इस योजना से सहयोग मिलेगा.