छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्य स्थापना दिवस: कोंडागांव में फोर्टीफाइड राइस वितरण योजना का शुभारंभ - फोर्टीफाइड राइस वितरण योजना

छत्तीसगढ़ राज्य के 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर कोंडागांव जिले में आयरन एवं विटामिन युक्त फोर्टीफाइड राइस वितरण योजना का शुभारंभ किया गया.

Fortified Rice Distribution Scheme
फोर्टीफाइड राइस वितरण योजना का शुभारंभ

By

Published : Nov 1, 2020, 10:50 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 11:07 PM IST

कोंडागांव:छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कोंडागांव जिले में आयरन एवं विटामिन युक्त फोर्टीफाइड राइस वितरण योजना का शुभारंभ हुआ. कोंडागांव के आड़काछेपड़ा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अभिनव योजना का ऑनलाइन शुभारंभ किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भोजन में आवश्यक पोष्टिक तत्वों की पूर्ति और कुपोषण के नियंत्रण के लिए यह योजना राज्य के कोंडागांव जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू होगी.

फोर्टीफाइड राइस वितरण योजना का शुभारंभ

फोर्टिफाइड चावल का वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य के दुकानों से किया जाएगा. कोंडागांव जिले में पीडीएस और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत समस्त चावल को फोर्टिफाइड कर वितरित किया जाएगा. फोर्टिफाइड राइस तैयार करने लिए दो राइस मिल को राइस ब्लेडिंग कार्य सौंपा गया है. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा सरकार की इस योजना से ग्रामीण तबके के लोगों को ज्यादा फायदा होगा, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह योजना कारगर साबित होगी. जिले कुपोषण दूर करने में भी इस योजना से सहयोग मिलेगा.

पढ़ें-राज्य स्थापना दिवस पर सीएम ने दी कई योजनाओं की सौगात, राहुल गांधी ने कृषि कानून पर केंद्र को घेरा

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का भी शुभारंभ

छत्तीसगढ़ राज्य के 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर में प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत तीसरी किश्त की राशि प्रदेश के किसानों के खातों में अंतरण की. साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के शुभारंभ सहित विभिन्न सौगातें प्रदेश की जनता को दी गई.

Last Updated : Nov 1, 2020, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details