छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: राहगीरों के दिए खाने से बीमार हुए बंदर, वन विभाग ने भोजन देने पर लगाई रोक - कोंडागांव में बंदरों की तबियत

कोंडागांव के केशकाल घाटी में बीते दिनों स्थानीय लोगों ने बंदरों को खाने की चीजें दी, जिसे खाने की वजह से उन बंदरों की तबियत बिगड़ने लगी. इसे लेकर वन विभाग ने घाटी के कई हिस्सों में निर्देश बोर्ड लगाएं हैं.

kondagaon keshkal monkey
वन विभाग ने बंदरों को भोजन देने पर लगाई रोक

By

Published : Jun 9, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 12:39 PM IST

कोंडागांव:पिछले कई सालों से केशकाल घाटी में रहने वाले बंदर दोपहर के समय अपना समय व्यतीत करने के लिए सड़कों के किनारे आकर बैठ जाते हैं, जिन्हें घाटी से आने-जाने वाले लोग रोजाना कुछ न कुछ खाने का देकर जाते हैं. लॉकडाउन के मद्देनजर घाट में गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई थी. घाटी में रहने वाले बंदरों को खाने-पीने की दिक्कत होती होगी यह सोच कर केशकाल के स्थानीय लोग हर दिन घाटी के बंदरों के लिए कुछ न कुछ खाने-पीने का सामान देने लगे थे.

वन विभाग ने बंदरों को भोजन देने पर लगाई रोक

आम लोग जो चीजें दैनिक जीवन में खाते हैं, वही बंदरों को भी दिया जा रहा था, जिसकी वजह से कई बंदरों की तबियत बिगड़ने लगी थी. इसे ध्यान में रखते हुए केशकाल वन विभाग ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. बंदरों की सुरक्षा को देखते हुए घाटी के कई मोड़ पर निर्देश बोर्ड लगाया गया है. जिसमें बंदरों को किसी प्रकार की खाद्य सामग्री न देने के निर्देश दिए गए हैं.

वन विभाग ने लगाए निर्देश बोर्ड
वन्य जीवन की सुरक्षा के लिए लगाए गए निर्देश बोर्ड

पढ़ें- राजनांदगांव: बंदरों के बीच खूनी जंग में एक घायल, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

केशकाल वनमण्डलाधिकारी मणिवासगन एस ने बताया कि केशकाल क्षेत्र में वनोपजों की अकूट संपदा है. वन्य जीव हर मौसम और परिस्थितियों में अपने भोजन की व्यवस्था खुद करने में सक्षम होते हैं. बीते दिनों स्थानीय लोगों ने बंदरों को खाने की चीजें दी, जिसे खाने की वजह से उन बंदरों की तबियत बिगड़ने लगी. इसे लेकर वन विभाग ने घाटी के कई हिस्सों में निर्देश बोर्ड लगाएं हैं. बोर्ड में यह निर्देशित है कि बंदरों को किसी भी तरह की खाद्य सामग्री नहीं दी जाए.

Last Updated : Jun 9, 2020, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details