कोंडागांव: जिले में खाद्य पदार्थों को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए खाद्य अधिकारी डोमेंद्र ध्रुव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा, नगर पालिका और राजस्व अमले की संयुक्त टीम ने दो दर्जन से ज्यादा किराने की दुकानों, ढाबों, पान के ठेले, ट्रेडिंग और होटलों पर छापेमारी कर अनआइडेंटिफाइड मटेरियल जैसे कोल्ड ड्रिंक, आइस क्रीम आदि की जांच की है.
कोंडागांव: दुकानों और ढाबों पर छापा, स्तरहीन पाए गए ढेरों खाद्य पदार्थ, सख्त निर्देश - खाद्य पदार्थ
खाद्य अधिकारी डोमेंद्र ध्रुव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा, नगर पालिका और राजस्व अमले की संयुक्त टीम ने दो दर्जन से ज्यादा किराने की दुकानों, ढाबों, समेत कई होटलों पर छापेमारी कर अनआइडेंटिफाइड मटेरियल जब्त की
कुल्फी और आइसक्रीम जब्त
जांच के दौरान डोमेंद्र ध्रुव ने कई फल के दूकानों से फल और विजय आइस फैक्ट्री से भारी मात्रा में स्तरहीन कुल्फी और आइसक्रीम को जब्त कर जांच के लिए उनके सैंपल लिए हैं. जांच के दौरान उन्होंने बर्फ सिल्ली बनाने वाले संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो बर्फ की सिल्लियां उनके द्वारा सप्लाई की जा रही हैं वो केवल प्रिजर्वेटिव के लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं अगर इसे लेकर किसी भी तरह की शिकायतें आती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
200 रुपए की चालानी कार्रवाई
अधिकारियों ने पालिका एक्ट के तहत साफ-सफाई न बरतने पर तीन लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 1200 रुपए की चालानी कार्रवाई की. साथ ही 3 दिनों के भीतर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के आदेश दिए है. इसके साथ ही प्रशासन ने अब व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए सभी व्यवसारियों, दुकानदारों, संचालकों से शपथपत्र देने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत भविष्य में किसी भी तरह की लापरवाही पर दुकानदारों पर कानूनी प्रक्रिया होगी साथ ही उनके लाइसेंस भी निरस्त कर दिए जाएंगे. कलेक्टर ने सभी को किसी भी तरह की कोताही न बरतने के आदेश दिए हैं.