कोंडागांव:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल बस्तर पहुंचे. इस दौरान कोंडागांव जिला मुख्यालय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया. बघेल ने कहा आज के लोगों को बाबा साहेब अंबेडकर के विचार और बुद्ध के मार्ग पर चलना चाहिए.
नंद कुमार बघेल कोंडागांव के विश्राम गृह में डॉ. अंबेडकर सेवा संस्था के सदस्य के साथ मुलाकात की. सीएम भूपेश के पिता नंद कुमार बघेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'मेरी यात्रा अनसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की सामाजिक चेतना को जगाने के लिए है.' उन्होंने कहा कि वे मनुस्मृति अध्याय 10 के अनुसार कानून की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि बस्तर की भूमि पर बाहरी लोगों के कब्जा कर लिया है. उन्होंने बाहरी लोगों के खिलाफ मुहिम छेड़ने की बात करते हुए कहा कि हमारा मिशन है मूल निवासियों को जागृत करते हुए बाहरियों के चंगुल से बचाना है.