छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: धान खरीदी केंद्र में बारदानों की कमी से किसान परेशान - paddy purchase

कोंडागांव में धान खरीदी केंद्र पर बारदानों की कमी से किसानों को जूझना पड़ रहा है. किसान महंगे दाम में बारदाने खरीदने को मजबूर हैं.

Farmers upset due to lack of gunny bags at Kondagaon Paddy Purchase Center
बारदाने की कमी

By

Published : Jan 19, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 1:40 PM IST

कोंडागांव:प्रदेश में धान खरीदी की अंतिम तारीख पास आ रही है, लेकिन किसानों की समस्या जस की तस है. धान खरीदी की शुरुआत से ही किसान बारदाने की कमी से जूझ रहे थे. अभी भी किसानों की इस परेशानी का कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है. कोंडागांव में पहले जहां खेत के रकबा घटने से समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं अब बारदाना संकट बनकर किसानों के सामने खड़ा हो गया है. बारदाने का अभाव बताकर खरीदी केंद्र प्रभारी धान खरीदी से हाथ खींच रहे हैं. परेशान किसान महंगे दाम पर खुले बाजार से बारदाना खरीदकर धान विक्रय करने को मजबूर हैं.

बारदानों की कमी से किसान परेशान

धान खरीदी केंद्र प्रभारी बालनाथ दीवान बारदाने का अभाव और धान का उठाव नहीं होने से परेशानी की बात कह रहे हैं. किसान निजी दुकानों से 30 रुपए की दर पर बारदाना खरीदकर धान लाकर बेच रहे हैं. किसानों का कहना है कि पहले खरीदी केंद्र पर टोकन के लिए कतार लगाएं. उन्होंने कहा कि रकबा घटने के बाद खरीदी की मात्रा कम हुई, अब धान खरीदी के लिए टोकन मिलने पर बारदाने का अभाव बता रहे हैं. खुले बाजार से 27 से 30 रुपये की दर पर बारदाना खरीदकर धान बेचने के लिए ला रहे हैं. किसानों का कहना है कि बारदाना का पैसा मिलेगा या नहीं, ये पता नहीं है. खरीदी प्रभारी 15 रुपये में बारदाना देने की बात कह रहे हैं, उससे भी हमारा नुकसान होगा.

धान खरीदी केंद्र

पढ़ें-दिल्ली में किसान आंदोलन नहीं, खालिस्तानी आंदोलन चल रहा: विष्णु देव साय


किसानों को हो रही परेशानी

चिलपुटी के किसान बलराम दीवान ने कहा कि खरीदी केंद्र में खानदेशनी आया था, लेकिन बारदाना ना होने से खुले बाजार से 30 रुपये प्रति नग बारदाना लेकर 22 क्विंटल धान बेचने को मजबूर हूं. चिलपुटी ग्राम से गिरोला धान खरीदी केंद्र तक धान लाने में परेशानी होती है. स्थानीय स्तर पर खरीदी केंद्र खुलने से और दूरी कम हो जाने से धान बेचने में आसानी होगी.

गिरोला के किसान प्रदीप दीवान ने कहा कि खरीदी प्रभारी द्वारा बारदाने का अभाव बताने से प्रति बारदाना 30 की दर से 70 नग बारदाना खरीदना पड़ा है धान बेचने के लिए, खेत का रकबा भी घट गया है. उसने बताया कि हर साल 50 क्विंटल धान बेचता था, इस बार मात्र 48 क्विंटल धान खरीद रहे हैं. दुकान से हमने 30 रुपए की दर पर बारदाना खरीदा, जबकि हमें खरीदी केंद्र से प्रति बारदाना 15 रुपये की राशि मिलने की बात कह रहे हैं.

गिरोला के ही किसान भीषण प्रसाद ने कहा कि लंजोड़ा खरीदी केंद्र से बारदाना न मिलने के कारण 54 क्विंटल धान बेचने के लिए 30 रुपये की दर पर दुकान से 100 नग बारदाना खरीदकर लाया. किसान सुखमती दीवान ने कहा कि खरीदी केंद्र में बारदाना नहीं दे रहे हैं, बैंक से कर्ज लिए हैं, ऋण चुकाने के लिए धान बेचना जरूरी है. खरीदी केंद्र में बारदाना नहीं मिलने से 30 रुपये की दर पर दुकान से बारदाना खरीदकर धान बेचना पड़ रहा है.

76 फीसदी किसान बेच चुके धान

कोंडागांव डीएमओ जयदेव सोनी ने कहा कि बारदाने की कमी नहीं है. जिले में 498 गठान नये बारदाना उपलब्ध हैं. मिलर्स और पीडीएस से बारदाना लेकर खरीदी संचालित कर रहे हैं. जिले में कहीं खरीदी प्रभावित नहीं है. जिले में कुल 11 लाख 4 हजार 066.84 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. पंजीकृत 76 फीसदी किसान अपना धान बेच चुके हैं.

Last Updated : Jan 19, 2021, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details