कोंडागांव/केशकाल:सोमवार को केशकाल ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय किसान महासम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम के प्रभारी विजय लांगड़े और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम प्रभारी विजय लांगड़े और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तीनों कानूनों को लागू करने से पहले ना तो विपक्ष से सहमति ली गई, ना ही देश के किसानों के बारे में सोचा गया. केंद्र सरकार केवल बड़े पूंजीपतियों का भला करने के लिए इस कानून को लागू कर रही है.