छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव: केशकाल में कांग्रेस का किसान महासम्मेलन - केशकाल न्यूज

कोंडागांव के केशकाल में कांग्रेस ने किसान महासम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Farmers Conference of Congress
कांग्रेस का किसान महासम्मेलन

By

Published : Feb 8, 2021, 8:27 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 3:42 AM IST

कोंडागांव/केशकाल:सोमवार को केशकाल ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय किसान महासम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम के प्रभारी विजय लांगड़े और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस का किसान महासम्मेलन

कार्यक्रम प्रभारी विजय लांगड़े और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश नेताम ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तीनों कानूनों को लागू करने से पहले ना तो विपक्ष से सहमति ली गई, ना ही देश के किसानों के बारे में सोचा गया. केंद्र सरकार केवल बड़े पूंजीपतियों का भला करने के लिए इस कानून को लागू कर रही है.

पढ़ें-रजिस्टर और पेन लेकर ग्रामीणों की समस्या पूछ रहे विधायक संतराम नेताम

'कानून से किसानों का होगा नुकसान'

विजय लांगड़े ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक दिवसीय किसान महा सम्मेलन का उद्देश्य हमारे किसान भाइयों को जागरूक करना है. केंद्र सरकार ने किसानों के हितों को दरकिनार करते हुए कृषि कानून लाया है. इस कानून से किसानों को सिर्फ नुकसान होगा.

Last Updated : Feb 9, 2021, 3:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details