कोंडागांव : धान खरीदी में अनियमितता को लेकर 3 विकासखंड (केशकाल, फरसगांव और बड़े राजपुर) के सैकड़ों किसान सड़क पर उतर आए हैं. धान खरीदी केंद्रों में बारदाने का अभाव, धान खरीदी में देरी को लेकर आक्रोशित किसानों ने चक्काजाम किया है.
धान खरीदी में अनियमितता, कोंडागांव में किसानों का हल्लाबोल - बारदाने का अभाव
धान खरीदी में अनियमितता को लेकर परेशान किसान सड़क पर उतर आए हैं.
धान खरीदी में हो रही तमाम समस्याओं को लेकर किसान सड़क पर हैं. आक्रोशित किसानों ने दोपहर 1 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चक्काजाम किया है. मौके पर पहुंचे तहसीलदार और थाना प्रभारी के घंटों मानने के बाद भी नाराज किसान धरने पर डटे रहे.
बता दें कि करीब 5 घंटे तक चले प्रदर्शन के कारण कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. जाम के कारण कई यात्री घंटों फंसे रहे. स्थिति को बिगड़ता देख कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक और केशकाल के एसडीएम मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया. आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया.