कोंडागांव: गुरुवार को जिले के स्थानांतरित कलेक्टर नीलकंठ टेकाम के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 50 से ज्यादा IAS अफसरों का तबादला किया है. जिसमें कलेक्टर नीलंकठ टेकाम को कोंडागांव कलेक्टर से संचालक कोष लेखा एवं पेंशन का विभाग सौंपा गया है. साथ ही जिले के नए कलेक्टर रुप में पुष्पेंद्र कुमार मीणा को पदभार दिया गया है.
इस दौरान जिले के पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने प्रशासनिक टीम को पिछले दो सालों में मिलकर काम करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि टीम ने उत्साह और ऊर्जा के साथ जिले के विकास कार्यों को करने में उनके साथ पूरा प्रयास किया है. चाहे वह जिले के विभिन्न दुर्गम गांवों में बह रही बारदा नदी पर पुल-पुलिया निर्माण, सड़क निर्माण का कार्य, मयूरडोंगर और चारगांव एफआरए क्लस्टर, गांवों में विभिन्न विकासकारी कार्य, कुएंमारी जैसे पर्वतीय ग्रामों में जल संरक्षण के नवाचारी प्रयास हो.
पढ़ेंः-छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले