छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से मावली मेले की रौनक पड़ी फीकी, कारोबारियों को लाखों का नुकसान - loss of millions

तेज बारिश ने कोंडागांव पारंपरिक मावली मेला की रौनक को फीका कर दिया है.बारिश के कारण मेले के कारोबारियों का लाखों का नुकसान हुआ है.

fair faded due to heavy rains in kondagoan
मेले की रौनक पड़ी फीकी

By

Published : Mar 6, 2020, 11:31 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 11:53 PM IST

कोंडागांव: कोंडागांव में पारंपरिक मावली मेला की शुरुआत हुई है. यह मेला सात दिवस तक विभिन्न आयोजनों के साथ संचालित होता है. लेकिन शुक्रवार की तेज बारिश ने मेले में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया, लगभग 1 घंटे की तेज बारिश ने पूरे मेले की रौनक को तहस-नहस कर दिया.

भारी बारिश से मेले की रौनक पड़ी फीकी

बता दें बारिश के कारण मेले के कारोबारियों का लाखों का नुकसान हुआ है. पानी से बचने के लिए प्रबंध न होने के कारण कई दुकानदारों के दुकानों में पानी घुस गया, दुकान और पानी से तरबतर हो गए. वहीं झूले में भी लोग घंटों फंसे रहे.

मेले में बीते 30 साल मीना बाजार लगाने वाले सिन्हा ने बताया कि 'अचानक हुई बारिश से लाखों का नुकसान हुआ है. बीती रात अचानक हुई तेज बारिश से मेले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था'.

Last Updated : Mar 6, 2020, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details