कोंडागांव: सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे बिल्डिंग की छत पर रस्सी बाल्टी के सहारे रेत खींच क्युरिंग के लिए क्यारी बना रहे हैं. पंचायत की लापरवाही के कारण नाबालिग और स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालकर काम कराया जा रहा है. ETV भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो कोंडागांव के ग्राम पंचायत बनसीरसी का बताया जा है. जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बनसीरसी में लगभग 15 लाख की लागत से नवीन पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जनपद पंचायत सीईओ अमित भाटिया ने बताया कि भवन मनरेगा मद के साथ तीन अन्य योजनाओं के मद से बनाया जा रहा है. भनवन निर्माण में बच्चों की मदद लेने के बारे में जब मीडिया ने जनपद पंचायत सीईओ अमित भाटिया से बात की तो वे गोलमोल जवाब देने लगे.