छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांवः ग्राउंड जीरो पर ETV भारत, ग्रामीणों ने बताई नक्सली हमले की आंखों देखी तस्वीर - आईईडी ब्लास्ट

ईटीवी भारत की टीम ने बेन्द्रापानी पहुंचकर लोगों से बातचीत कर घटनास्थल का जायजा लिया.

ग्राउंड रिपोर्टिंग पर ईटीवी भारत की टीम

By

Published : Apr 20, 2019, 9:49 AM IST

Updated : Apr 20, 2019, 7:33 PM IST

कोंडागांव: जिले में नक्सलियों ने गुरुवार को आईईडी ब्लास्ट कर मतदान दल को निशाना कर फायरिंग की थी. ईटीवी भारत की टीम ने बेन्द्रापानी पहुंचकर लोगों से बातचीत कर घटनास्थल का संपूर्ण जायजा लिया.

ग्राउंड रिपोर्टिंग पर ईटीवी भारत की टीम

धनोरा थाना होते हुए हमारी टीम कोरकोटि और बेन्द्रापानी पहुंची, जहां के पहाड़ पर घने जंगलों के बीच नक्सलियों ने गुरुवार की शाम करीब 4:30 बजे कांकेर लोकसभा चुनाव संपन्न करा कर वापस लौट रहे मतदान दल और सुरक्षाकर्मियों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था.

मतदान दल पर नक्सलियों ने किया हमला
ग्रामीणों की मानें तो फायरिंग करीब 1 घंटे तक चली, मतदान दल और सुरक्षाकर्मी बेड़मामारी मतदान केंद्र से मतदान संपन्न कराकर वापस पहाड़ी के रास्ते पैदल चलते हुए बेस कैंप धनोरा आ रहे थे, तभी नक्सलियों ने ब्लास्ट कर फायरिंग शुरू कर दी.

चिरौंजी/चार वनोपज और केशकाल धनोरा क्षेत्र में बहुतायत में होता है. इसलिए क्षेत्र के अधिकतर ग्रामीण सपरिवार इस वनोपज को एकत्र करने के लिए जंगलों में विचरण करते रहते हैं. इसी दौरान ग्रामीण बम धमाके की आवाज सुनकर घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच सुरक्षा बल के कुछ जवान वहां पहुंचे और सभी ग्रामीणों को जल्द ही वापस घर लौटने की हिदायत दी.

नक्सलियों ने बेन्द्रापानी में पहले कभी नहीं मचाया उत्पात
ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी घटना उनके क्षेत्र में पहली बार हुई है. इससे पहले नक्सलियों ने इस क्षेत्र में उत्पात नहीं मचाया था और इस घटना से नक्सलियों ने फूलों की घाटी कहे जाने वाले केशकाल क्षेत्र में अपनी उपस्थिति के संकेत दिए हैं.

Last Updated : Apr 20, 2019, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details