छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में स्थापित होगा मक्का प्रोसेसिंग प्लांट, किसानों की बढ़ेगी आमदनी

कोकोड़ी में 136.62 करोड़ की लागत से मक्का प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की शुरुआत हो चुकी है. यहां मक्का उत्पादन के साथ मक्के से बना खाद्य पदार्थ का निर्माण भी किया जाएगा.

establish Corn processing plant in Kondagaon
मक्का प्रोसेसिंग प्लांट के लिए काम तेज

By

Published : Dec 29, 2019, 3:36 PM IST

कोंडागांव:कोकोड़ी में 136.62 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाले मक्का प्रसंस्करण केंद्र के स्थापना की शुरुआत हो चुकी है.

मक्का प्रोसेसिंग प्लांट के लिए काम तेज

प्रशासन ने प्लांट के शेयर में निवेश करने के इच्छुक किसानों से हाट बाजारों में शिविर लगाकर पंजीयन कराया. प्रति किसानों ने 100 रुपए पंजीयन के साथ 1000 रुपए प्रति शेयर निवेश किए हैं. जिले के 65000 मक्का उत्पादक किसानों में से लगभग 45000 किसान पंजीकृत है, जिन किसानों से प्लांट के शेयर में लगभग 6 हजार करोड रुपये का निवेश हो चुका है. प्लांट में आपूर्ति हेतु कच्चा माल मक्का जिले के पंजीकृत किसानों से खरीदा जाएगा, प्लांट की आवश्यकता के अनुरूप अधिक मांग होने पर दूसरे जिलों से भी कच्चे माल की आपूर्ति होगी. वर्तमान में मक्का का समर्थन मूल्य 1760 रुपए है.

बाउंड्री निर्माण कार्य जारी

प्रोजेक्ट के इंचार्ज एस डी एम कोंडागांव पवन प्रेमी ने बताया कि 'प्लांट की स्थापना हेतु नेकाप को टेंडर दिया गया है, कोकोड़ी में चयनित 15 एकड़ भूमि पर बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य जारी है. प्लांट का निर्माण 2 साल में पूरा होने पर उत्पादन की शुरुआत होगी. 300 टन क्षमता की प्लांट स्थापना होने से जिले के लगभग 300 टेक्निकल वर्करों के साथ-साथ लगभग 1000 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होगा. जिसमें जिला कार्यालय कोंडागांव, कलेक्टोरेट के द्वार पर रखा है.

पढ़ें- 15 दिन के अंदर चुने जाएंगे अध्यक्ष - कलेक्टर रानू साहू

मक्के से बनेगा खाद्य पदार्थ
मक्का उत्पादक किसानों ने बताया गांव में शिविर में प्लांट के लिए पंजीयन कराएं हैं, पंजीयन कराने पंचायत बाजार में शिविर लगा रहे थे पर प्लांट में मक्का बेचने के बारे में किसी ने नहीं बताया है, कितने पैसे मिलेंगे हमें जानकारी नहीं है,सोसाइटी में मक्का खरीदने से पहले छोटे दाना आदि हजारों तामझाम करते हैं, इसलिए हर साल डेड़-दो सौ कट्टा मक्का छिलकर सीधे व्यापारियों को बेचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details