कोंडागांव:बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में हुए दुष्कर्म मामले में दोषी को फांसी की सजा देने की मांग पर सेन समाज ने रैली निकाली. इन लोगों ने 4 दिसंबर को थाना सरकंडा क्षेत्र में 9 साल की मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार भोला साहू को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. रैली निकालकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे.
रैली निकालकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, दोषियों के लिए फांसी की मांग - ज्ञापन सौंपने समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे
बिलासपुर में नाबालिग से हुए दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर सेन समाज के लोगों ने रैली निकाली. उन्होंने रैली के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
फांसी की मांग
पढे़:फेल है छत्तीसगढ़ में पुलिस नाकेबंदी ?
सेन समाज के अध्यक्ष गंगाराम सेन ने बताया कि थाना सरकंडा क्षेत्र की नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया है. उनका कहना है कि दुष्कर्म के आरोपियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. आरोपियों को केवल फांसी की ही सजा होनी चाहिए. तभी इस तरह के मामलों में कमी आएगी.
Last Updated : Dec 13, 2019, 3:01 PM IST