कोंडागांव:छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी मे कोंडागांव के गांधी चौक में एकदिवसीय मौन प्रदर्शन किया. कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में हाथरस में हुए दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद थे.
पढ़ें- आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति का सहारा ले रही है बीजेपी: मोहन मरकाम
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार के संरक्षण में यह वारदात घटित हुआ है. सरकार ने प्रजातंत्र और संविधान के विरुद्ध पीड़िता के शव का बिना परिजन की उपस्थिति और सहमति के अंतिम संस्कार कर दिया गया, जो उत्तर प्रदेश पुलिस की बर्बरता और गुंडाराज को प्रमाणित करता है.
कांग्रेस ने की फांसी की मांग
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात करने हाथरस जा रहा था. जिसे उत्तर प्रदेश की सीमा पर ही योगी प्रशासन ने रोकते हुए राहुल गांधी के साथ प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार किया. सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार की मनमानी और असंवैधानिक नीतियों के विरोध में पीड़िता और उनके परिवार के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ न्याय दिलाने की मांग को लेकर मौन प्रदर्शन किया गया.
इस प्रदर्शन में प्रदेश पदाधिकारी सांसद-विधायक, जिला-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, सेवादल-महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.