छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में कांग्रेस सेवादल ने शुरू किया प्रदेश का पहला सब्जी बैंक

कोंडागांव जिला कांग्रेस सेवादल ने शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य का पहला सब्जी बैंक खोला है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने सब्जी बैंक का उद्घाटन किया. सेवादल उपभोक्ताओं को उनकी आवश्यकता और मांग के अनुसार किसानों से खरीदे गए मूल्य पर ही सब्जी उपलब्ध कराएगी.

Congress Sevadal started the first vegetable bank of the state
कांग्रेस सेवादल ने शुरू किया प्रदेश का पहला सब्जी बैंक

By

Published : May 1, 2021, 10:36 PM IST

कोंडागांव:कोरोना काल में एक तरफ, जहां सब्जी नहीं बिकने के कारण खेतों में ही फसलों को सूखते हुए किसान देख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ताओं को सब्जियों को महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है. इसे देखते हुए कोंडागांव जिला कांग्रेस सेवादल ने शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य का पहला सब्जी बैंक की शुरुआत की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने सब्जी बैंक का उद्घाटन किया. कांग्रेस सेवादल के संयोजक हेमेश गांधी ने कहा कि सेवादल उपभोक्ताओं को उनकी आवश्यकता एवं मांग के अनुसार किसानों से खरीदे गए मूल्य पर ही सब्जी उपलब्ध कराएगी.

कांग्रेस सेवादल ने शुरू किया प्रदेश का पहला सब्जी बैंक

मरकाम ने किया सब्जी का वितरण

सब्जी बैंक के उद्घाटन के दौरान मोहन मरकाम ने कहा कि इस पहल से सब्जी उत्पादकों को हो रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. साथ ही जरूरतमंदों को फोन कॉल के माध्यम से घर पहुंच सेवा सब्जी उपलब्ध कराई जाएगी. इस अवसर पर मोहन मरकाम ने भी भेलवांपदर वार्ड में सब्जी वितरण भी किया.

किसानों ने तहसीलदार के घर के सामने सब्जी फेंककर किया विरोध प्रदर्शन

इस नंबर पर कर सकते हैं ऑर्डर

हेमेश गांधी ने कहा कि आम उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की सब्जियों के लिए सब्जी बैंक के सोशल मैसेजिंग एप नंबर- 09098902133 पर सूची भेजकर या फोन कर आर्डर कर सकते हैं. कुछ समय के अंदर उनके घर पर सब्जी पहुंच जाएगी. जरूरतमंदों को सब्जी किसान से प्राप्त रेट पर ही उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details