कोंडागांव : नगर पंचायत केशकाल के एक कांग्रेसी पार्षद ने अपना इस्तीफा पेश किया है. कांग्रेस पार्षद पंकज नाग ने नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश की थी. नगर पंचायत के वार्ड की समस्याओं पर ध्यान नहीं देने से नाराज पार्षद ने इस्तीफा सीएमओ के समक्ष पेश किया है.
कोंडागांव: कांग्रेस पार्षद ने दिया इस्तीफा, नाराजगी की बताई ये वजह
कोंडागांव के केशकाल में वार्ड- 1 के कांग्रेस पार्षद ने इस्तीफा सीएमओ को दिया है. वार्ड की सफाई और समस्याओं के प्रति नगर पंचायत के रवैये से नाराज होकर पार्षद ने इस्तीफा दिया.
पार्षद पंकज नाग ने बताया कि वार्ड की समस्याओं को लेकर उन्होंने सीएमओ नामेश कावड़े और अध्यक्ष से बात की थी. इसके बाद उन्हें 2-3 दिनों के भीतर वार्ड में सफाई का आश्वासन दिया गया था, जिसके बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. इससे नाराज पार्षद ने इस्तीफा पेश किया है, जिसके बाद इस्तीफे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा है कि 'वार्ड क्रमांक-1 के सभी मतदाता भाइयों और बहनों से माफी मांगता हूं, मैं आप लोगों के हक और प्राथमिक कार्यों को करवा पाने में असमर्थ हूं इसलिए पार्षद पद से इस्तीफा दे रहा हूं.'