छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हर व्यक्ति को करनी होगी पहल: कलेक्टर - keshkal news

बस्तर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद कोंडागांव जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. कोरोना का पहला केस आने के बाद से प्रशासन ने जिले में चौकसी बढ़ा दी है. जिला प्रशासन लोगों से कोरोना वायरस के बचाव के नियमों का पालन करने के लिए अपील कर रहा है.

Kondagaon Collector
कलेक्टर नीलकंठ टेकाम

By

Published : May 27, 2020, 6:56 PM IST

Updated : May 27, 2020, 7:18 PM IST

केशकाल/कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा है, लेकिन मंगलवार तक जहां बस्तर कोरोना फ्री था, वहां अब कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. बस्तर में बुधवार को कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज पाया गया है.

कलेक्टर ने की लोगों से अपील

इसी के मद्देनजर बस्तर संभाग के कोंडागांव जिला में सतर्कता बढ़ा दी है. कोरोना वायरस के बचाव के नियमों का पालन करने के लिए कोंडागांव जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है. इसी कड़ी में बीते दिन कोंडागांव कलेक्टर नीलकंठ टेकाम हॉस्टलों का जायजा लेने केशकाल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जिले की लोगों से प्रशासन के नियमों का पालन करने की अपील की.

प्रत्येक व्यक्ति को करना होगा पहल

कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने लोगों से अपील करते हुए कहा, कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पहल करना होगा और उसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना पड़ेगा. कलेक्टर ने बताया कि, कोंडागांव जिले के दोनों ही प्रवेश द्वार में चेकिंग की व्यवस्था की गई है. जहां दूसरे राज्यों से या छत्तीसगढ़ के रेड जोन वाले जिलों से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रहा है और संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटरों में उन्हें भेजा जा रहा है.

पढ़ें -कोंडागांव: श्रमिकों की सहायता करने के लिए कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मानब

लोगों की हो रही जांच

रेड जोन वाले जिले से आने वाले लोगों के लिए मुख्य तौर पर 5 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जहां पर बाहर राज्य आने वाले श्रमिकों और अन्य लोगों का स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच की जा रही है. साथ ही कोंडागांव और फरसगांव ब्लॉक ऑरेंज जोन में होने के कारण यहां प्रशासन कड़ाई से नियमों का पालन करवाया है.

ये भी पढ़ें -प्राकृतिक सौंदर्यता परिपूर्ण कुएंमारी गांव को किया जाएगा विकसित: कलेक्टर

Last Updated : May 27, 2020, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details