केशकाल/कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा है, लेकिन मंगलवार तक जहां बस्तर कोरोना फ्री था, वहां अब कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. बस्तर में बुधवार को कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज पाया गया है.
इसी के मद्देनजर बस्तर संभाग के कोंडागांव जिला में सतर्कता बढ़ा दी है. कोरोना वायरस के बचाव के नियमों का पालन करने के लिए कोंडागांव जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है. इसी कड़ी में बीते दिन कोंडागांव कलेक्टर नीलकंठ टेकाम हॉस्टलों का जायजा लेने केशकाल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जिले की लोगों से प्रशासन के नियमों का पालन करने की अपील की.
प्रत्येक व्यक्ति को करना होगा पहल
कलेक्टर नीलकंठ टेकाम ने लोगों से अपील करते हुए कहा, कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पहल करना होगा और उसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना पड़ेगा. कलेक्टर ने बताया कि, कोंडागांव जिले के दोनों ही प्रवेश द्वार में चेकिंग की व्यवस्था की गई है. जहां दूसरे राज्यों से या छत्तीसगढ़ के रेड जोन वाले जिलों से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रहा है और संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटरों में उन्हें भेजा जा रहा है.