छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केशकाल: कलेक्टर ने इंग्लिश मीडियम स्कूल का किया निरीक्षण

कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने शासकीय बालक अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया. राज्य शासन की ओर से इंग्लिश मिडियम स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है. कलेक्टर मीणा ने बच्चों से बात करते हुए कोरोना काल में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए अपनाई जा रही अध्यापन शैली की भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली है.

Collector inspected new English Medium School
कलेक्टर ने इंग्लिश मीडियम स्कूल का किया निरीक्षण

By

Published : Feb 24, 2021, 2:35 AM IST

केशकाल: कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने मंगलवार को केशकाल ब्लॉक के दौरा किया. कलेक्टर मीणा ने शासकीय बालक अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया. उन्होंने शासकीय बालक स्कूल को अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए बनाई गई योजना के तहत आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता का निरीक्षण किया. आवश्यक तैयारियों के सम्बंध में एसडीएम समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.

कलेक्टर ने इंग्लिश मीडियम स्कूल का किया निरीक्षण

राज्य शासन की ओर से प्रदेश के सभी जिले में ब्लॉक स्तर पर इंग्लिश मिडियम स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है. शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में स्कूल संचालित होगा. इसी क्रम में केशकाल से चयनित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा केशकाल और विश्रामपुरी पहुंचे थे. विश्रामपुरी हायर सेकंडरी स्कूल का निरीक्षण करने के पश्चात कलेक्टर केशकाल पहुंचे. उन्होंने सर्वप्रथम विद्यालय के सभी कक्षाओं में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके पश्चात कलेक्टर मीणा ने बच्चों से बात करते हुए कोरोना काल में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए अपनाई जा रही अध्यापन शैली की भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली है.

VIDEO : बस्तर के पारंपरिक घोटपाल मड़ई में थिरकते नजर आए कलेक्टर

कलेक्टर ने दिए निर्देश
शिक्षकों से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में मूल रूप से हिंदी भाषी निम्न और मध्यम वर्ग के बच्चे अंग्रेजी भाषा में पहली बार अध्ययन कर रहे हैं. कोरोना की विषम परिस्थितियों में अध्ययन में विद्यार्थी पिछड़े न इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए. इस दौरान केशकाल एसडीएम दीनदयाल मण्डावी, तहसीलदार राकेश साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, पार्षद हेमंत बांधे, आरईएस के ई अरुण शर्मा, एबीओ मनोज दुबे, बीआरसी प्रकाश साहू समेत विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षक मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details