केशकाल: कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने मंगलवार को केशकाल ब्लॉक के दौरा किया. कलेक्टर मीणा ने शासकीय बालक अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया. उन्होंने शासकीय बालक स्कूल को अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए बनाई गई योजना के तहत आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता का निरीक्षण किया. आवश्यक तैयारियों के सम्बंध में एसडीएम समेत सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.
राज्य शासन की ओर से प्रदेश के सभी जिले में ब्लॉक स्तर पर इंग्लिश मिडियम स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है. शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में स्कूल संचालित होगा. इसी क्रम में केशकाल से चयनित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा केशकाल और विश्रामपुरी पहुंचे थे. विश्रामपुरी हायर सेकंडरी स्कूल का निरीक्षण करने के पश्चात कलेक्टर केशकाल पहुंचे. उन्होंने सर्वप्रथम विद्यालय के सभी कक्षाओं में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके पश्चात कलेक्टर मीणा ने बच्चों से बात करते हुए कोरोना काल में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए अपनाई जा रही अध्यापन शैली की भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली है.