कोंडागांव: प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से रही है बारिश की वजह से मौसम में बदलाव आया है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है. पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में है साथ ही लोगों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक लंबे समय बाद प्रदेश में इतनी ठंड पड़ रही है.
कोंडागांव: मौसम ने ली करवट, बारिश की वजह से ठंड में हुई बढ़ोतरी - कोंडागांव में बारिश
प्रदेश में पिछले 5 दिनों में पारा तेजी से लुढ़का है. मौसम विभाग ने आने वाले समय में इलाके के तापमान में गिरावट होने की आशंका जताई है.
जिले के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. बीते 3-4 दिनों से ठंडी हवा भी चल रही है. इससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है .
4-5 दिन नहीं मिलेगी राहत
बारिश के बाद बढ़ी हुई ठंड की वजह से लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. जिन्हें जरूरी काम है वही घरों से बाहर निकल रहे हैं. मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से लोगों को स्वेटर, जैकेट के साथ रेनकोट और छाता भी लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 4-5 दिनों तक तापमान में गिरावट बनी रहेगी.